पाकिस्तान (Pakistan vs Srilanka) की टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. जहां पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल 2023-25 के लिए दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. पहले दिन श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदान पर एक समय 54 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. जिसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय दा सिल्वा ने पारी को संभाला और श्रीलंका को शुरुआती झटकों से उबार दिया. पहले दिन के अंत तक धनंजय 94 रनों पर नाबाद रहे. जिससे श्रीलंका ने दिन के अंत तक 6 विकेट पर 242 रन बना डाले.
ADVERTISEMENT
शाहीन अफरीदी ने पूरा किया विकेटों का शतक
गॉल के मैदान पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि इसका फायदा पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उठाया. 99 टेस्ट विकेट ले चुके पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए जैसे ही पहला विकेट श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का (4) का चटकाया. टेस्ट क्रिकेट में वह पाकिस्तान के लिए 100 टेस्ट विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए.
54 रन पर गिरे 4 विकेट
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेटों का शतक पूरा करने के बाद भी शाहीन नहीं रुके और उन्होंने अन्य सलामी बल्लेबाज व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (29) को भी चलता कर डाला. इस तरह लगातार गिरते विकेटों से श्रीलंका के एक समय 54 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद श्रीलंका के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले धनंजय दा सिल्वा ने पारी को संभाला और अकेले दमपर पाकिस्तानी गेंदबाजों को खदेड़कर रख डाला.
धनंजय बने संकटमोचक
धनंजय ने पहले एंजेलो मैथ्यूज के साथ 5वें विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी निभाई. तभी मैथ्यूज 103 गेंदों पर 9 चौके से 64 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और धनंजय के बीच 6वें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी. तभी सदीरा 57 गेंदों में 5 चौके से 36 रन बनाकर चलते बने. इसके तुरंत बाद पहले दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर डाला गया. जिससे श्रीलंका ने दिन के अंत तक 6 विकेट पर 242 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिए. वहीं धनंजय अब 157 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के से 94 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं जो दूसरे दिन शतक पूरा करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-