SL vs PAK: शकील ने रचा इतिहास, छठे मैच में ही दोहरा शतक ठोक पाकिस्तान को पहुंचाया 461 पर, मेंडिस का पंजा

पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील ने शतक के बाद कुछ गेंदें ली लेकिन दोहरा शतक जरूर पूरा किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो चुका है और पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में है. श्रीलंका के 312 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 461 रन ठोक दिए हैं. इस बड़े स्कोर के पीछे जिस बल्लेबाज का सबसे बड़ा योगदान रहा वो सऊद शकील हैं. पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने अपने छठे टेस्ट में ही दोहरा शतक ठोक नया इतिहास बना दिया है. शकील ने अपना मेडन दोहरा शतक ठोका. इस तरह पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 149 रन की लीड ले ली है.

 

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं और टीम 135 रन पीछे हैं. टीम ने अब तक एक भी विकेट नहीं गंवाया है. श्रीलंका की पहली पारी के जवाब में पाकिस्तान की टीम काफी ज्यादा पीछे थी. लेकिन आगा सलमान और शकील के छठे विकेट के लिए की गई 177 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इससे पहले 20.2 ओवरों में ही टीम ने 101 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे.

 

 

 

श्रीलंका में 200 ठोकने वाला पहला पाकिस्तानी बल्लेबाज


श्रीलंका को तीसरे दिन सबसे पहली सफलता रमेश मेंडिस ने दिलाई. इस बल्लेबाज ने सलमान को आउट किया. सलमान 113 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन शकील ने अपना विकेट नहीं दिया और 129 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस बल्लेबाज ने इसके बाद थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की और 352 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया.

 

शकील ने रचा इतिहास


शकील पाकिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका में पहली बार दोहरा शतक लगाया है. वहीं श्रीलंका में दोहरा शतक ठोकने के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, जो रूट, वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. शकील अंत तक 361 गेंद पर 208 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 19 चौके लगाए. वहीं नसीम शाह के साथ मिलकर इस बल्लेबाज ने 94 रन की साझेदारी की. नसीम ने भी अंत तक हार नहीं मानी लेकिन मेंडिस ने उन्हें आउट कर दिया.

 

श्रीलंका की तरफ से मेंडिस ने कमाल की गेंदबाजी की और 42.21 ओवरों में 136 रन देकर कुल 5 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

अपने ही देश के कप्तान पर पोंटिंग ने दे दिया बड़ा बयान, स्टोक्स- कमिंस के बीच बताया बड़ा अंतर, ऑस्ट्रेलियाई फैंस को लग सकती है मिर्ची

भारतीय टीम में वापसी को लेकर जसप्रीत बुमराह का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, कहा- दुनिया को बता दो, मैं...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share