बाबर का हाहाकार...कोहली, गावस्कर जैसे दिग्गज को पछाड़ बने एशियाई किंग, विवियन रिचर्ड्स के क्लब में हुए शामिल

श्रीलंका पर पाकिस्तान (Sri Lanka vs Pakistan) के बीच गॉल के मैदान में पहला टेस्ट मैच जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

श्रीलंका पर पाकिस्तान (Sri Lanka vs Pakistan) के बीच गॉल के मैदान में पहला टेस्ट मैच जारी है. जिसके दूसरे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Pakistan Captain Babar Azam) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. जिसके चलते विराट कोहली, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए बाबर अब एशियाई किंग बन गए हैं. बाबर ने जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने बल्ले से 21वां रन बनाया. उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 10 हजार रन का मुकाम हासिल कर लिया. इस तरह सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में वह सबसे आगे निकल गए हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज भी बने हैं.

 

228वीं पारी में रचा इतिहास 
गौरतलब है की बाबर टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट मिलकर अपने करियर की 228वीं पारी में बल्लेबाजी करने उतरे. जिसमें उन्होंने जैसे ही 21वां रन बनाया वह 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों के मुकाम पर पहुंच गए. इतना ही नहीं बाबर ने आगे भी खेलना जारी रखा और वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम पारियों में यानि सबसे सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले वह 5वें बल्लेबाज बने. इस लिस्ट में भी उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ दिया है.

 

बाबर की बात करें तो वह 89 वनडे मैचों की 87 पारी जबकि 74 टी20 मैचों की 69 पारी खेल चुके हैं. इसके अलावा 41वें टेस्ट मैच की 72वीं पारी में उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. इस तरह बाबर ने कुल 228 पारियों में 10 हजार रन के आंकड़ें को पार करके कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले हैं.

 

सबसे तेज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज: - 
बाबर आजम - 228 पारी 
विराट कोहली - 232 पारी 
सुनील गावस्कर - 243 पारी 
जावेद मियांदाद - 248 पारी 
सौरव गांगुली - 253 पारी

 

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज :- 
206 पारी - सर विव रिचर्ड्स
217 पारी - हाशिम अमला
220 पारी - ब्रायन लारस
222 पारी - जो रूट
228 पारी - बाबर आजम*
230 पारी - एलेस्टेयर कुक
232 पारी - विराट कोहली

 

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज :- 
228 पारी - बाबर आजम 
248 पारी - जावेद मियांदाद
255 पारी - सईद अनवर 
261 पारी - मोहम्मद युसूफ 
281 पारी - इंजमाम उल हक़ 
284 पारी - यूनुस खान 
286 पारी - मिस्बाह उल हक़ 
309 पारी - सलीम मलिक 
328 पारी - मोहम्मद हफीज 
358 पारी - शोएब मलिक 
441 पारी - शाहिद अफरीदी

 

मैच में पाकिस्तान की हालत खराब 
वहीं मैच की बात करें तो श्रीलंका के पहली पारी में 222 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की हालत खराब नजर आ रही है और खबर लिखे जाने तक बाबर 34 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के 7 विकेट 104 रन पर गिर चुके हैं. श्रीलंका की तरफ से प्रभत जयसूर्या ने 5 विकेट हॉल लिया और उन्होंने अपने पंजे से पाकिस्तान पर शिकंजा कस रखा है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share