जयसूर्या की फिरकी पर बोल्ड होकर दंग रह गए बाबर आजम, कुछ भी पल्ले नहीं पड़ा, देखें Video

श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri Lanka and Pakistan) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत के लिए 100 से भी कम रन बनाने हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri Lanka and Pakistan) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 100 से भी कम रन बनाने हैं. श्रीलंका ने पहली पारी में 222 और दूसरी पारी में 337 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 218 रन बनाए और दूसरी पारी अभी जारी है. इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को लगभग 70 रन बनाने है. वहीं श्रीलंका को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है. पाकिस्तान के लिए अब्दुला शफीक ने शतकीय पारी खेलकर नाबाद हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 104 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन जिस तरह उन्होंने अपना विकेट गंवाया है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

 

प्रभात ने अपनी फिरकी से बाबर को किया क्लीन बोल्ड 

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज के प्रभात जयसूर्या के गेंद पर बाबर ने अपना विकेट गंवाया. प्रभात की जिस गेंद पर बाबर आउट हुए वो गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. बाबर को लगा कि गेंद सीधी निकल जाएंगी इसलिए उन्होंने गेंद को कवर करने की भी कोशिश नहीं की, लेकिन गेंद टर्न लेकर लेग स्टंप पर जा लगी. बाबर को आउट होने के बाद यकीन नहीं हुआ कि वो अपना विकेट गंवा चुके हैं.

 

 

खेल का चौथा दिन भी रहा पाकिस्तान के नाम 

बाबर के विकेट से पहले ऐसा लग रहा था कि दिन पूरी तरह पाकिस्तान के नाम रहेगा लेकिन स्टंप्स से कुछ देर पहले जयसूर्या ने बाबर को बोल्ड करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई. वहीं खेल के चौथे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तानी टीम तीन विकेट पर 223 रन बना लिये थे. टीम के लिए शफीक ने 289 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाने के साथ दो बड़ी साझेदारियां की. उन्होंने सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (35) के साथ पहले विकेट के लिए 87 और कप्तान बाबर आजम (55) के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रन की शानदार साझेदारी की.

 

पाकिस्तान जीत के करीब 

खबर लिखते समय तक पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं. अब बाबर की टीम को जीत के लिए मात्र 54 रनों की जरूरत है. वहीं श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 6 विकेट लेने होंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share