VIDEO: पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने फेंकी बॉल ऑफ द सेंचुरी-2! शेन वॉर्न 7 साल पहले ही हो गए थे इस खिलाड़ी के मुरीद

पाकिस्तान (Pakistan) के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को एक गेंद पर पूरी तरह भौचक्का कर दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को एक गेंद पर पूरी तरह भौचक्का कर दिया. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है जहां श्रीलंका की दूसरी पारी के 56वें ओवर में यासिर शाह की गेंद ने हड़कंप मचा दिया. इस गेंद को अब बॉल ऑफ द सेंचुरी पार्ट 2 (Ball of the Century Part 2) कहा जा रहा है. दाएं हाथ के इस स्पिनर ने लेग स्टम्प के बाहर गेंद फेंकी जिसके बाद गेंद ने काफी टर्न लिया और बल्लेबाज के ऑफ स्टम्प को उड़ा दिया. इस गेंद पर मेंडिस पूरी तरह गच्चा खा गाए.


शाह की शेन से तुलना
यासिर की इस गेंद को देखने के बाद अब उनकी इस गेंद की तुलना शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी से की जा रही है. शेन वॉर्न ने साल 1993 में ये बॉल ऑफ द सेंचुरी फेंकी थी. उस दौरान वॉर्न  ने माइक गैटिंग को बोल्ड किया था. बता दें कि यासिर शाह एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक पारी में 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं अगर हम उनके करियर की बात करें तो यासिर ने 46 टेस्ट में 31.08 के एवरेज के साथ कुल 238 विकेट लिए हैं.

 

 

 

वॉर्न ने जब पहचाना था शाह का टैलेंट
साल 2015 की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड शेन वॉर्न ने उस दौरान कहा था कि, मैं शुरुआत से ही यासिर शाह का फैन रहा हूं.  जब मैंने पहली बार उन्हें देखा तो मुझे लगा कि, वो दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर हैं. शेन वॉर्न ने आगे कहा था कि, शाह को थोड़ी और ड्रिफ्ट और बाउंस की जरूरत है जिससे उनको मदद मिल सकती है.

 

 

 

मैच की अगर बात करें तो पहली पारी में श्रीलंका ने 222 और दूसरी पारी में 337 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 218 और 87 रन बना लिए हैं. टीम को अब जीत के लिए 255 रन और बनाने हैं और मैच का चौथा दिन शुरू हो चुका है. श्रीलंका की तरफ से दोनों पारी में दिनेश चांदीमल ने धमाल मचाया जबकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने शतक ठोका था.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share