Pak vs WI: एक बल्‍लेबाज ने चौके बरसाए तो दूसरे ने छक्‍के, पाकिस्‍तानी जोड़ी ने निकाला वेस्‍टइंडीज का दम

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कराची. पाकिस्‍तान ने हैदर अली और मोहम्‍मद रिजवान की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी की मदद से तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में वेस्‍टइंडीज को 63 रनों से करारी शिकस्‍त दी. पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 200 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मेहमान टीम बिना 20 ओवर खेले ही 137 रनों पर ढेर हो गई. 19 ओवर में सिमटने वाली वेस्‍टइंडीज की टीम के लिए सबसे ज्‍यादा 31 रन ओपनर शे होप ने बनाए. पाकिस्‍तान की जीत में रिजवान के 52 गेंदों पर बनाए 78 और हैदर के 39 गेंदों पर बनाए 68 रनों का अहम योगदान रहा. गेंदबाजी में मेहम्‍मद वसीम ने चार और शादाब खान ने तीन विकेट लिए.  

 

रिजवान-हैदर के बीच 105 रनों की साझेदारी  
पाकिस्‍तान को पहला झटका पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर लग गया जब टीम के कप्‍तान बाबर आजम पवेलियन लौट गए. होसैन की गेंद पर विकेटकीपर शे होप को कैच देने वाले आजम दो ही गेंदों का सामना कर सके और खाता नहीं खोल पाए. इसके बाद फखर जमां भी 10 रन बनाकर शेफर्ड की गेंद पर ब्रूक्‍स को कैच थमाकर चलते बने. यहां से मोहम्‍मद रिजवान और हैदर अली ने पारी को न केवल आगे बढ़ाया बल्कि तूफानी रफ्तार भी दी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. इस बीच रिजवान ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं हैदर अली को 50 के आंकड़े को छूने में 28 गेंदें लगी.

 

रिजवान के बाद हैदर अली ने संभाला मोर्चा
जब टीम का स्‍कोर 140 रन था तब 16वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्‍मद रिजवान आउट हो गए. उन्‍हें शेफर्ड ने पवेलियन भेजा. रिजवान ने 52 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए. इसके बाद हैदर अली ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाने का काम जारी रखा. इस बीच आसिफ अली 1 और इफ्तिखार अहमद 7 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में हैदर अली भी 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. अपनी 68 रनों की पारी के लिए उन्‍होंने 39 गेंदें खेलीं और 6 चौके व 4 छक्‍के लगाए.    

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share