दलीप ट्रॉफी में अगर इन 5 खिलाड़ियों का चला बल्ला तो भारत की टेस्ट टीम में हो सकता है चयन

दलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अगर तगड़ा प्रदर्शन किया तो टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

1

1/7

|

साल 2025 दलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. 28 अगस्त से ये टूर्नामेंट खेला जाना है. रेड बॉल फॉर्मेट के तहत इसे खेला जाएगा. दलीप ट्रॉफी इस बार जोनल फॉर्मेट के तहत खेली जाएगी.

2

2/7

|

दलीप ट्रॉफी का आयोजन टीम इंडिया के होम सीजन से पहले हो रहा है. ऐसे में हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो अगर इस टूर्नामेंट में चले तो उनका चयन भारतीय टीम में हो सकता है.

3

3/7

|

सरफराज खान- सरफराज खान फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ धांसू घरेलू सीरीज के बाद वो टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. सरफराज बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में नहीं चुने गए थे. वहीं इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी उनका चयन नहीं हुआ था. सरफराज ने फिटनेस पर काफी काम किया है.

4

4/7

|

श्रेयस अय्यर- एशिया कप में न चुने जाने पर अय्यर चर्चा में हैं. अय्यर ने आईपीएल में धमाका किया था. बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर जाने के बाद अय्यर ने शानदार वापसी की. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अय्यर ने 480 रन ठोके थे.

5

5/7

|

मुकेश कुमार- जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज अब नहीं खेलते हैं. वहीं मोहम्मद शमी पहले ही बाहर हैं. पूरा दारोमदार अब सिराज और आकाश दीप पर है. हर्षित राणा, प्रसिद्ध और अर्शदीप तो हैं ही लेकिन मुकेश कुमार को टेस्ट गेंदबाज माना जाता है. मुकेश फिलहाल टीम से बाहर हैं. ऐसे में दलीप में कमाल दिखा वो टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे.

6

6/7

|

तनुष कोटियान- भारत के पास फिलहाल वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनर हैं. तीनों स्पिनर्स अब एक साथ बेहद कम खेलते हैं. इस बीच एक नाम है जिसकी एंट्री हो सकती है. हम तनुष कोटियान की बात कर रहे हैं. तनुष को अश्विन की रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.

7

7/7

|

इशान किशन- बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने के बाद इशान किशन की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई. ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं. पंत चोटिल हैं और जुरेल मौके का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में अगर इशान किशन ने कुछ कमाल दिखाया तो उनकी एंट्री हो सकती है. लेकिन इसके लिए उन्हें खूब कमाल करना होगा.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp