पहले डिलीवरी एजेंट फिर रेस्तरां में काम, भारतीय की मदद से दोबारा खेला क्रिकेट, टीम इंडिया के सामने खेली करियर की सबसे तगड़ी पारी, खूब हो रही वाहवाही
आमिर कलीम ने एशिया कप में भारत के खिलाफ जब अर्धशतक लगाया तब वह क्रैंप्स, पानी की कमी, हेलमेट पर गेंद लगने जैसी विपरीत स्थितियों का सामन कर रहे थे. साथ ही उनके घुटनों में भी दिक्कत थी.