सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड पर कुलदीप यादव ने रखा कदम, अब इतिहास रचने से सिर्फ 3 कदम दूर ये जांबाज

कुलदीप यादव अभी तक टीम इंडिया के लिए पांच मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में नंबर वन हैं.

SportsTak

SportsTak

कुलदीप यादव 1
1/7

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है. भारत के लिए बल्लेबाजी में जहां अभिषेक शर्मा का बल्ला गरज रहा है. वहीं कुलदीप यादव ने फिरकी से कहर बरपा रखा है.

कुलदीप यादव 3
2/7

कुलदीप यादव अभी तक टीम इंडिया के लिए पांच मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेकर वो भी टॉप पर चल रहे हैं.

कुलदीप यादव 2
3/7

अभिषेक शर्मा अभी तक एशिया कप के पांच मैचों में 49.60 धांसू औसत से 248 रन बना चुके हैं और टॉप पर चल रहे हैं. जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव का जलवा जारी है.

​​​​​​​कुलदीप यादव  4
4/7

कुलदीप यादव अब अगर फाइनल मैच में पाकिस्तान के सामने या फिर उससे पहले श्रीलंका के सामने दो विकेट और ले लेते हैं तो वह इरफ़ान पठान को पछाड़ इतिहास रच देंगे.

इरफ़ान पठान  5
5/7

भारत के लिए अभी तक एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक 14 विकेट इरफ़ान पठान ने साल 2004 में चटकाए थे. जिसके चलते एशिया कप के एक एडिशन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन गए थे.

कुलदीप यादव 6
6/7

कुलदीप यादव अभी तक 12 विकेट ले चुके हैं और दो मैच बाकी हैं. कुलदीप अगर श्रीलंका के सामने दो विकेट हासिल करते हैं तो इरफ़ान के बराबर आ जायेंगे. जबकि तीसरा विकेट हासिल करते ही उनको पछाड़ देंगे.

सचिन तेंदुलकर 7
7/7

एशिया कप के एक एडिशन में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में कुलदीप अब सचिन तेंदुलकर के मुकाम पर आ गए हैं. सचिन ने भी 2004 एशिया कप में 12 विकेट हासिल किये थे.