स्मृति मांधना ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 गेंद में तूफानी शतक ठोककर अपने नाम किये ये 5 बड़े रिकॉर्ड

स्मृति मांधना ने 50 गेंद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दमदार शतक ठोका लेकिन वह 413 रनों के लक्ष्य में टीम को जीत नहीं दिला सकी.

SportsTak

SportsTak

स्मृति मांधना 1
1/7

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज इसी माह 30 सितंबर से होना है और इससे पहले स्मृति मांधना ने ऑस्ट्रेलिया के सामने तूफानी शतक ठोककर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

स्मृति मांधना 2
2/7

स्मृति मांधना ने 50 गेंद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दमदार शतक ठोका लेकिन वह 413 रनों के लक्ष्य में टीम को जीत नहीं दिला सकी. लेकिन स्मृति ने 50 गेंद में वनडे शतक जड़ने के साथ कोहली को भी पछाड़ दिया.

स्मृति मांधना 3
3/7

वनडे क्रिकेट के इतिहास में स्मृति भारत के लिए मेंस और वीमेंस क्रिकेट मिलाकर सबसे तेज शतक जड़ने वाली बैटर बन गई हैं. विराट कोहली ने इससे पहले भारत के लिए 52 गेंद में वनडे शतक जड़ा था.

स्मृति मांधना 4
4/7

वहीं वीमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक की बात करें तो 45 गेंद में मेग लैनिंग ने शतक जड़ा था. इसके बाद 50 गेंद में शतक जड़ने से स्मृति का नाम जुड़ गया है.

स्मृति मांधना 5
5/7

स्मृति मांधना अब महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाली भी महिला बैटर बन गई हैं. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड स्मृति के ही नाम था, स्मृति के बाद 87 गेंद में शतक हरमनप्रीत के नाम दर्ज है.

स्मृति मांधना 6
6/7

स्मृति मांधना ने 50 गेंद में शतक ठोका और उनके नाम महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे अधिक स्ट्राइक रेट के साथ पारी दर्ज हो गई है. 206 के स्ट्राइक रेट से मेग लैनिंग के बाद स्मृति ने 63 गेंद में 198.41 के स्ट्राइक रेट से 125 रन की पारी खेली.

स्मृति मांधना 7
7/7

स्मृति मांधना अब महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक जमाने वाली दूसरी बैटर बन गई हैं. 15 शतक मेग लैनिंग के नाम हैं तो स्मृति के नाम 13 शतक हो गए हैं और वह सिर्फ दो शतक ही पीछे रह गई हैं.