अमित मिश्रा ने क्रिकेट से लिया संन्यास, आईपीएल में बुमराह जैसे गेंदबाज भी अभी तक नहीं तोड़ सके उनका ये रिकॉर्ड

Amit Mishra : अमित मिश्रा ने 25 सालों में करियर में भारतीय टीम के साथ एक आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौरपर जीती.

Profile

SportsTak

अपडेट:

अमित मिश्रा 1

1/7

|

अमित मिश्रा ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही उनके 25 सालों के करियर पर पूर्ण विराम भी लग गया. अश्विन के बाद अब अमित मिश्रा भी अब विदेशों में तमाम टी20 लीग्स खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अमित मिश्रा 2

2/7

|

अमित मिश्रा ने 25 सालों में करियर में भारतीय टीम के साथ एक आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौरपर जीती. ऐसे में चलिए जानते है अमित मिश्रा के करियर के पांच बड़े रिकॉर्ड.

अमित मिश्रा 3

3/7

|

अमित मिश्रा आईपीएल में साल 2008 से लेकर साल 2024 तक खेले और इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने 2015 से लेकर 2021 तक सात सीजन में फ्रेंचाइज के लिए सबसे अधिक 114 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

अमित मिश्रा 4

4/7

|

अमित मिश्रा अपने 16 साल के आईपीएल करियर में सबसे अधिक तीन बार हैट्रिक लेने वाले एकलौते भारतीय गेंदबाज भी हैं. इसके बाद दो हैट्रिक के साथ युजवेंद्र चहल का नाम दर्ज है.

अमित मिश्रा 5

5/7

|

आईपीएल इतिहास में लेग ब्रेक स्पिनर अमित मिश्रा के नाम कुल 173 विकेट दर्ज हैं और वह इस लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेदबाज हैं.

​​​​​​​अमित मिश्रा 6

6/7

|

अमित मिश्रा भारत के लिए 22 टेस्ट मैच भी खेले और उनके नाम साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 रन देकर सात विकेट लेने का बेस्ट स्पेल भी दर्ज है. मिश्रा ने टेस्ट में कुल 76 विकेट चटकाए.

​​​​​​​अमित मिश्रा 7

7/7

|

अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट खेले और करीब 17 सालों तक अंतरराष्ट्रीय सेट अप में बने रहे. हालांकि भारत के लिए 2017 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद उनकी वापसी नहीं हो सकी. अमित मिश्रा ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मिलाकर 25 साल के करियर में 1072 विकेट अपने नाम किये.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp