ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में रिटायरमेंट की झड़ी, 8 महीनों में इतने दिग्गजों ने लिया संन्यास, कोई T20I, कोई ODI से विदा

हाल-फिलहाल में आठ महीनों के अंदर पांच बड़े ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिटायर हो चुके हैं. जानिए किसने कब और कौनसे फॉर्मेट से संन्यास लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

1/7

|

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है. इस टीम के बड़े खिलाड़ी लगातार संन्यास का ऐलान कर रहे हैं. कुछ ने टी20 इंटरनेशनल छोड़ दिया तो कुछ ने वनडे फॉर्मेट से दूरी बना ली. कुछ खिलाड़ी संन्यास के करीब ही हैं. आने वाले समय में उनके रिटायरमेंट का ऐलान भी हो सकता है. हाल-फिलहाल में आठ महीनों के अंदर पांच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिटायर हो चुके हैं. जानिए किसने कब और कौनसे फॉर्मेट से संन्यास लिया.

मिचेल स्टार्क

2/7

|

मिचेल स्टार्क ने 2 सितंबर को टी20 इंटरनेशनल छोड़ दिया. वे जून 2024 के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेले थे. मिचेल स्टार्क ने 2012 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने 65 मुकाबले इस फॉर्मेट में खेले और 79 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क टेस्ट करियर को लंबा करना चाहते हैं और 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की तमन्ना रखते हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

3/7

|

ग्लेन मैक्सवेल ने 2 जून 2025 के वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. इस तूफानी बल्लेबाज ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाने के लिए यह कदम उठाया. ग्लेन मैक्सवेल ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी वनडे खेला. उन्होने 149 मुकाबले इस फॉर्मेट में खेले और 3990 रन बनाए. साथ ही 77 विकेट भी लिए.

विल पुकोवस्की

4/7

|

विल पुकोवस्की ने 8 अप्रैल 2025 को सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्हें महज 27 साल की उम्र में यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा. पुकोवस्की बार-बार कन्कशन के शिकार हो रहे थे. डॉक्टर्स की सलाह के बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया. उन्होंने एक टेस्ट खेला था जिसमें 72 रन बनाए थे.

स्टीव स्मिथ

5/7

|

स्टीव स्मिथ ने 5 मार्च 2025 के वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. उनका यह फैसला चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद आया. स्टीव स्मिथ का आखिरी वनडे भारत के खिलाफ था. उन्होंने 170 वनडे खेले और 5800 रन बनाए. वे 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.

मार्कस स्टोइनिस

6/7

|

मार्कस स्टोइनिस ने 6 फरवरी 2025 को वनडे क्रिकेट छोड़ दिया. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया था. मगर इससे पहले ही उनका रिटायरमेंट हो गया. मार्कस स्टोइनिस ने 71 वनडे खेले और 1495 रन बनाने के साथ ही 48 विकेट भी लिए.

डेविड वॉर्नर

7/7

|

डेविड वॉर्नर ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था. इसके तहत जनवरी 2024 में अपना आखिरी टेस्ट खेला तो आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रहा. जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के साथ उनका टी20 इंटरनेशनल करियर भी पूरा हो गया. इस फॉर्मेट में भी उनका आखिरी मैच भारत से ही था. वॉर्नर ने 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp