BCCI की नई टीम, विराट कोहली का पहला कप्‍तान अध्यक्ष तो शाह को भी मिली नई जिम्‍मेदारी

मिथुन मन्‍हास विराट कोहली के पहले कप्‍तान हैं. वह बीसीसीआई के नए अध्‍यक्ष बन सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

रोजर बिन्‍नी

1/7

|

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की नई टीम बनने वाली है. रोजर बिन्‍नी के 70 साल के होने के बाद से बीसीसीआई अध्‍यक्ष की कुर्सी खाली पड़ी है.बीते दिन बीसीसीआई की एक मीटिंग हुई.

Mithun Manhas

2/7

|

बीसीसीआई की मीटिंग के बाद अध्‍यक्ष पद के लिए विराट कोहली के पहले कप्‍तान मिथुन मन्‍हास का नाम सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मन्‍हास को अध्‍यक्ष पद के लिए चुना गया है. हालांकि आधिकारिक ऐलान 28 सितंबर को होगा.

Mithun Manhas

3/7

|

मन्‍हस जम्‍मू एंड कश्‍मीर टीम के प्रशासक हैं और वह बीसीसीआई की एजीएम में शामिल होंगे. वह दिल्‍ली की रणजी ट्रॉफी टीम के कप्‍तान भी रह चुके हैं. कोहली ने साल 2006 में मन्‍हास की कप्‍तानी में दिल्‍ली के लिए फर्स्‍ट क्‍लास और लिस्‍ट ए क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

देवाजीत सैकिया

4/7

|

बीसीसीआई के नए पदाधिकारियों की बात करें तो सचिव के पद पर देवाजीत सैकिया बने रहेंगे. जबकि राजीव शुक्‍ला बीसीसीआई के उपाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी संभालेंगे.

अरुण धूमल

5/7

|

अरुण धूमल आईपीएल के चेयरमैन बने रहेंगे. उन्‍होंने साल 2022 में पहली बार इस पद की जिम्‍मेदारी संभाली थी.

प्रभतेज भाटिया

6/7

|

रघुराम भट्ट बीसीसीआई के नए कोषाध्‍यक्ष बन सकते है. वह प्रभतेज भाटिया की जगह ले सकते हैं, जो इसी साल जनवरी में कोषाध्‍यक्ष बने थे. वही प्रभतेज भाटिया सचिव बन सकते हैं.

jaydev

7/7

|

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में एम मजूमदार और अपेक्‍स काउंसिल में जयदेव शाह को जिम्‍मेदारी मिल सकती है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp