ADVERTISEMENT
Duleep Trophy में फेल हुए जाने-माने चेहरे, टेस्ट की टीम इंडिया में खेलने का सपना देख रहे खिलाड़ियों ने लूटी महफिल
Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के मुकाबलों में टेस्ट टीम मेें रहने वाले और इसमें चुने जाने के दावेदार गेंद और बल्ले से असर नहीं डाल पाए.

SportsTak
अपडेट:

1/9
|
दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले पूरे हो गए. साउथ जोन और सेंट्रल जोन ने पहली पारी की बढ़त के जरिए क्रमश: नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन को पछाड़ा. दोनों टीमें फाइनल में चली गई. सेमीफाइनल मुकाबलों में जाने-माने चेहरे छाप छोड़ने में नाकाम रहे. लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार कमाल कर रहे और टेस्ट की टीम इंडिया में चुने जाने का दावा पेश कर रहे खिलाड़ियों ने प्रभावित किया.

2/9
|
दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन के खिलाफ मुकाबले में वेस्ट जोन की तरफ से श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नाम फीके रहे. श्रेयस दोनों पारियों में 25 और 12 रन बना सके. वहीं जायसवाल ने पहली पारी में चार रन बनाए तो दूसरी पारी में बेहतर खेल दिखाते हुए 64 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT

3/9
|
रजत पाटीदार ने साल 2024 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद निकाल दिए गए. उन्होंने पिछले घरेलू सीजन के बाद दलीप ट्रॉफी में भी कमाल किया. रजत ने सेमीफाइनल में इकलौती पारी में 77 रन की तूफानी पारी खेली. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में 125 और 66 रन बनाए थे. इसके जरिए उन्होंने वापसी का दावा ठोका है.

4/9
|
नारायण जगदीशन ने साउथ जोन की ओर से खेलते हुए दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने नॉर्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में 197 और दूसरी में नाबाद 52 रन बनाए. इस खेल से उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे कीपर के रूप में दावा मजबूत किया. उन्हें हाल ही में ऋषभ पंत के चोटिल होने पर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया था.

5/9
|
शार्दुल ठाकुर दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में असरहीन रहे. उन्होंने 11 ओवर ही बॉलिंग की और 42 रन खर्च किए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. वह वेस्ट जोन के कप्तान भी थे और इस रोल में भी छाप नहीं छोड़ पाए. उनकी टीम सेंट्रल जोन को पहली पारी की बढ़त लेने से नहीं रोक सकी.

6/9
|
निशांत सिंधु हरियाणा से आने वाले युवा ऑलराउंडर हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में साउथ जोन के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. निशांत ने 82 रन की जुझारू पारी खेलने के साथ ही बॉलिंग में पांच विकेट लिए. वह नॉर्थ जोन की तरफ से सबसे सफल बॉलर रहे. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में 47 व 68 रन की पारियां खेली थी.

7/9
|
रुतुराज गायकवाड़ भारत की टेस्ट टीम में चुने जाने से काफी दूर है. लेकिन उन्होंने दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए पहली पारी में जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने 184 रन की पारी खेली जिसमें 25 चौके व एक छक्का लगाया. हालांकि दूसरी पारी में 16 रन बना सके.

8/9
|
सारांश जैन मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में शानदार हरफनमौला खेल दिखाया. सारांश ने बैटिंग में नाबाद 63 रन बनाए तो बॉलिंग से मैच में कुल आठ विकेट लिए जिनमें से पांच दूसरी पारी में थे. इससे वे प्लेयर ऑफ दी मैच बने.

9/9
|
शुभम शर्मा मध्य प्रदेश के बल्लेबाज हैं और उन्होंने भी दलीप ट्रॉफी में जबरदस्त खेल दिखाया. उन्होंने वेस्ट जोन के सामने इकलौती पारी में 96 रन की पारी खेली. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में 34 और 122 रन बनाए थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी काफी रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
