Duleep Trophy 2025 Squads: अब तक 5 टीमों का ऐलान, यहां जानें कप्तान से लेकर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

दलीप ट्रॉफी में इस बार कुल 6 टीमें हैं. 5 टीमों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में हम आपके लिए सभी 5 टीमों की जानकारी लेकर आ चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

duleep trophy

1/7

|

दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है. ये टूर्नामेंट 11 सितंबर तक चलेगा. इसमें इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जो नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट जोन है. सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे.
 

india a team

2/7

|

दलीप ट्रॉफी का आयोजन एक बार फिर पुराने फॉर्मेट की तरह ही किया जाएगा. यानी की सभी 6 टीमों के बीच टक्कर होगी. पहला मुकाबला 28 अगस्तत से नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा.
 

dhruv jurel

3/7

|

सेंट्रल जोन टीम:  ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, खालिद अहमद, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, सारांश जैन, यश राठौड़, शुभम शर्मा, आदित्य ठाकरे, आयुष पांडे, मानव सुथार

स्टैंड-बाय: कुलदीप सेन, उपेन्द्र यादव, माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर

shubman gill

4/7

|

नॉर्थ जोन टीम: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी

स्टैंड-बाय: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा
 

tilak varma

5/7

|

साउथ जोन टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, टी. विजय, आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर

स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद
 

ishan kishan

6/7

|

ईस्ट जोन टीम:  इशान किशन (कप्तान)(विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी
 

स्टैंड-बाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह
 

shardul thakur

7/7

|

वेस्ट जोन की टीम:  शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp