दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा के वो रिकॉर्ड्स जिन्हें हर फैन करेगा याद

अमित मिश्रा ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. अमित मिश्रा ने इस दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

amit mishra

1/7

|

अमित मिश्रा ने 4 सितंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. 42 साल के मिश्रा ने 2017 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इसके बाद, उन्होंने हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में हिस्सा लिया.
 

amit mishra

2/7

|

मिश्रा ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. उन्होंने आखिरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 2024 में एक मैच खेला. लखनऊ में उस मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग को आउट किया.
 

amit mishra

3/7

|

अमित मिश्रा ने 25 साल तक क्रिकेट खेला, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के साथ. एमएस धोनी के नेतृत्व में और रोहित शर्मा जैसे सितारों के साथ खेला. संन्यास लेते समय उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें सम्मान, पहचान और उद्देश्य दिया.
 

amit mishra

4/7

|

मिश्रा ने कहा, “सभी को भव्य विदाई या प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं मिलती, और यह ठीक है. मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि मैंने अपना सब कुछ दिया. मैंने दिल से खेला और जब भी मौका मिला, प्रदर्शन किया.”
 

amit mishra

5/7

|

अमित मिश्रा ने आईपीएल में 162 मैचों में 174 विकेट लिए. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने की दौड़ में रहे. वे आईपीएल इतिहास में तीन हैट-ट्रिक लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं, जो 2008, 2011 और 2013 में हुईं.
 

amit mishra

6/7

|

मिश्रा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 18 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया. वे टी20 में लगातार दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं. आईपीएल में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं.
 

amit mishra

7/7

|

आईपीएल में मिश्रा के नाम सबसे ज्यादा स्टंपिंग (28) और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार (12) हैं. लेग-स्पिनर के रूप में उन्होंने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp