ADVERTISEMENT
छह पारियों में 664 रन ठोकने वाले बल्लेबाज की इतनी करोड़ है नेटवर्थ, 8 साल से भारत के लिए नहीं खेला कोई मैच
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में छह पारियों में 664 की औसत से 664 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक निकले. छह पारियों में पांच बार वो नॉटआउट रहे.

1/7
|
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में छह पारियों में 664 की औसत से 664 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक निकले. छह पारियों में पांच बार वो नॉटआउट रहे.

2/7
|
करुण नायर इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले नायर 2017 के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए पिछला मैच साल 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
ADVERTISEMENT

3/7
|
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उनके नाम की एक बार फिर चर्चा होने लगी. करुण नायर की नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा क्रिकेट ही है.

4/7
|
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये से अधिक है. जिसमें आईपीएल सैलरी और बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट भी शामिल था. आईपीएल में खेलकर ही अब तक करुण नायर 28 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुके हैं.

5/7
|
2018 से 2020 तक पंजाब किंग्स से उन्हें हर सीजन 5.60 करोड़ की सैलरी मिलती थी. 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये, 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.40 करोड़ और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख में खरीदा था.

6/7
|
2017- 2018 में करुण बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट में भी शामिल थे. उन्हें एक करोड़ की सलाना सैलरी मिलती थी, मगर वो अब ना तो कॉन्ट्रेकट का हिस्सा हैं और ना ही टीम इंडिया.

7/7
|
घरेलू क्रिकेट खेलकर भी करुण नायर की कमाई होती है. उनके पास कार का भी अच्छा कलेक्शन है. करुण नायर के पास 80 लाख से एक करोड़ की कीमत वाली Ford Mustang कार भी है. इसके अलावा skoda sedan भी है.
ADVERTISEMENT
