ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के लिए इन गेंदबाजों ने ली है टेस्ट हैट्रिक, इस धुरंधर ने दो बार किया कमाल
पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज के आखिरी मुकाबले में स्पिनर नोमान अली ने हैट्रिक ली. इस फिरकी गेंदबाज ने मुल्तान टेस्ट में जस्टिन ग्रीव्ज, टेविन इम्लाच और केविन सिंक्लेयर को आउट कर यह कमाल किया.

1/7
|
पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज के आखिरी मुकाबले में स्पिनर नोमान अली ने हैट्रिक ली. इस फिरकी गेंदबाज ने मुल्तान टेस्ट में जस्टिन ग्रीव्ज, टेविन इम्लाच और केविन सिंक्लेयर को आउट कर यह कमाल किया. नोमान अली पहले पाकिस्तानी स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट हैट्रिक ली है.

2/7
|
नोमान अली टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पांचवें पाकिस्तानी गेंदबाज हैं. उनसे पहले जिन चार पाकिस्तानी बॉलर्स ने हैट्रिक ली थी वे सभी पेसर हैं. इनमें से एक दिग्गज ने दो बार पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिकड़ी बनाई है. जानिए कौन हैं यह सूरमा और किस-किसने पाकिस्तान के लिए अभी तक टेस्ट हैट्रिक बनाई है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वसीम अकरम पहले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली थी. उन्होंने दो बार किया. सबसे पहले 1999 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर टेस्ट में ऐसा किया था. अकरम ने रमेश कालुवितर्णा, निरोशन बंडरातिलके और प्रमोदय विक्रमसिंघे को आउट किया था.

4/7
|
वसीम अकरम ने दूसरी बार भी श्रीलंका के खिलाफ ही टेस्ट हैट्रिक ली. ढाका में एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने अविष्का गुणावर्धने, चामिंडा वास और महेला जयवर्धने को आउट कर ऐसा किया था.

5/7
|
ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान की ओर से टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दूसरे बॉलर बने. श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में 2000 में उन्होंने ऐसा कमाल किया. रज्जाक ने रमेश कालूवितर्णा, रंगना हेरात और रवींद्र पुष्पकुमारा को आउट कर तिकड़ी पूरी की.

6/7
|
तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने 2002 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर टेस्ट में हैट्रिक बनाई. इसके जरिए वह तीसरे पाकिस्तान बने जिनके नाम टेस्ट हैट्रिक हुई. उन्होंने चरिता बुद्धिका, नुवान जोयसा और मुथैया मुरलीधरन को आउट कर तिकड़ी पूरी की थी.

7/7
|
तेज गेंदबाज नसीम शाह टेस्ट हैट्रिक बनाने वाले चौथे पाकिस्तानी बॉलर थे. उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो, ताइजुल इस्लाम और महमूदुल्लाह को आउट कर यह कमाल किया था. नसीम ने रावलपिंडी टेस्ट में साल 2020 में हैट्रिक बनाई थी.
ADVERTISEMENT
