ADVERTISEMENT
आर अश्विन की तरह ही इंजीनियर हैं उनकी पत्नी, गेंदबाज ने अपने स्कूल क्रश को ऐसे बनाया था अपना हमसफर
आर अश्विन ने साल 2011 में अपनी स्कूल क्रश को अपना हमसफर बनाया था. अश्विन ने प्रीति नारायण से शादी की थी.

1/6
|
आर अश्विन ने साल 2011 में अपनी स्कूल क्रश को अपना हमसफर बनाया था. अश्विन ने प्रीति नारायण से शादी की थी.

2/6
|
अश्विन की पत्नी प्रीति भी उनकी तरह इंजीनियर हैं. उनके पास भी बी टेक की डिग्री है.
ADVERTISEMENT

3/6
|
अश्विन और प्रीति दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद दोनों का कॉलेज भी एक ही रहा.

4/6
|
स्कूल में अश्विन और प्रीति की पहली मुलाकात हुई थी और उनकी दोस्ती हुई. जिसके बाद समय के साथ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

5/6
|
अश्विन ने अपने कॉलेज के दिनों में एक मैच के दौरान प्रीति को प्रपोज किया था.

6/6
|
प्रीति एक क्लासिकल डांसर भी हैं. वो अश्विन की क्रिकेट एकेडमी को भी मैनेज करती हैं.
Related Photo-Gallery
ADVERTISEMENT
