Rohit Sharma Ranji trophy Salary: रोहित शर्मा को एक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पर मिलेगी इतनी सैलरी? भारतीय कप्‍तान की 10 साल बाद हुई है वापसी

रोहित शर्मा मुंबई के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. भारतीय कप्‍तान का 10 साल में ये पहला रणजी ट्रॉफी मैच हैं. इससे पहले वो 2015 में इस टूर्नामेंट में खेले

Profile

किरण सिंह

रोहित शर्मा

1/7

|

रोहित शर्मा मुंबई के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. भारतीय कप्‍तान का 10 साल में ये पहला रणजी ट्रॉफी मैच हैं. इससे पहले वो 2015 में  इस टूर्नामेंट में खेले गए थे. 

रोहित

2/7

|

10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले रोहित पहली पारी में फ्लॉप रहे और 19 गेंदों में महज तीन रन ही बना पाए.

रोहित शर्मा

3/7

|

रोहित शर्मा को जम्‍मू-कश्‍मीर के खिलाफ मैच खेलने पर दो लाख रुपये से ज्‍यादा की सैलरी मिलेगी, क्‍योंकि उन्‍होंने अपने करियर में 60 से ज्‍यादा फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं. 

rohit

4/7

|

दरअसल बीसीसीआई तीन स्‍लैब में रणजी खेलने वाले प्‍लेयर्स को सैलरी देती है. 41 से 60 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेलने वाले प्‍लेयर्स को 60 हजार प्रतिदिन,  21 से 40 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेलने वाले प्‍लेयर्स को 50 हजार प्रतिदिन और  0 से 20 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेलने वाले प्‍लेयर्स को 40 हजार रुपये प्रतिदिन मिलते हैं. 

रोहित

5/7

|

इस हिसाब से रोहित को जम्‍मू-कश्‍मीर के खिलाफ मैच  में 60 हजार रुपये प्रतिदिन मिलेंगे. यानी चार दिवसीय मैच में रोहित की मैच फीस 2.40 लाख रुपये होगी. 

rohit

6/7

|

हालांकि मुंबई के क्रिकेटर्स की सैलरी बाकी टीमों के प्‍लेयर्स से ज्‍यादा हो सकती है, क्‍योंकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने रणजी ट्रॉफी प्‍लेयर्स की फीस को बढ़ाने का फैसला लिया था. 

rahane

7/7

|

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने फैसला लिया था कि 2024- 2025  सीजन में प्‍लेयर्स की सैलरी डबल हो जएगी. यानी मुंबई के प्‍लेयर्स की  एक फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेलने पर कुल 4.80 लाख की कमाई होगी. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp