3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, लेकिन टीम इंडिया से हैं बाहर

तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बरसाए लेकिन फिर भी ये तीनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया

1/7

|

बीसीसीआई ने 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम से ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने वाले तमाम खिलाड़ियों को जहां बाहर रखा. वहीं कई खिलाड़ियों को मौका दिया. 

वरुण चक्रवर्ती

2/7

|

टीम इंडिया में जगह बनाने के रेस में जहां वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला. वहीं तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं. जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बरसाए लेकिन फिर भी ये तीनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 
 

 रजत पाटीदार

3/7

|

मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार को विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के आगामी 2025 सीजन के लिए रिटेन किया. उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के 9 मैचों में 400 से अधिक रन बनाए और स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा. इसके अलावा उनकी टीम फाइनल तक पहुंची और उन्होंने 40 गेंद में 82 रन ठोके थे. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद पाटीदार का चयन टी20 टीम इंडिया में नहीं हुआ. 
 

मयंक अग्रवाल

4/7

|

टेस्ट टीम इंडिया में कभी ओपनर की भूमिका निभाने वाले मयंक अग्रवाल भी अब घरेलू क्रिकेट से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2020 में भारत के लिए कोई वनडे मैच खेला और तबसे बाहर चल रहे हैं. हालांकि मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन के आठ मैचों में 123 से अधिक की औसत से 619 रन बनाए और चार शतक जड़े. लेकिन इसके बावजूद उनका वनडे टीम इंडिया के लिए सेलेक्ट होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. 
 

करुण नायर

5/7

|

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर बाहर होने वाले करुण नायर अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं. नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के सामने टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान में तिहरा शतक जड़ा था. लेकिन फिर बाद में वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके. नायर ने जारी विजय हजारे ट्रॉफी की 6 पारियों में पांच शतक जड़े हैं लेकिन उनका चयन टीम इंडिया से कोसों दूर है. नायर टेस्ट टीम इंडिया में भी वापसी की स्कीम से बाहर चल रहे हैं और उनके नाम की कोई चर्चा नहीं है. 

संजू सैमसन

6/7

|

इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज और बाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके लिए टी20 टीम इंडिया :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

टीम इंडिया

7/7

|

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और अगले माह पाकिस्तान व दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. जिसमें इन तीनों खिलाड़ियों को जगह मिलना काफी मुश्किल है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp