उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई

उस्मान ख्वाजा ने जहां टेस्ट क्रिकेट करियर का अपना पहला दोहरा शतक जमाया. वहीं श्रीलंका के मैदान में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बने.

Profile

SportsTak

 उस्मान ख्वाजा

1/7

|

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इतिहास रच दिया. ख्वाजा ने ओपनिंग में आकर दमदार दोहरा शतक जड़ा और श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने. 

 उस्मान ख्वाजा

2/7

|

उस्मान ख्वाजा ने गॉल के मैदान में श्रीलंका के सामने पहले दिन 135 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद दूसरे दिन ख्वाजा ने 223 गेंद में 150 रन और फिर 290 गेंद में ख्वाजा ने 16 चौके व एक छक्के से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक जमाया. 

उस्मान ख्वाजा

3/7

|

अब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने जहां टेस्ट क्रिकेट करियर का अपना पहला दोहरा शतक जमाया. वहीं श्रीलंका के मैदान में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई जबकि एशियाई देशों में टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बैटर बने. 

मैथ्यू हेडन

4/7

|

उस्मान ख्वाजा से पहले सब कॉन्टिनेंट देशों में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्क टेलर, ग्रेग चैपल, डीन जोन्स, मैथ्यू हेडन और जेसन गिलेस्पी भी कर चुके हैं.

जेसन गिलेस्पी

5/7

|

पिछली बार सब कॉन्टिनेंट देशों में साल 2006 में बांग्लादेश के सामने जेसन गिलेस्पी ने दोहरा शतक जमाया था. जेसन गिलेस्पी दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से उन्होंने ये बड़ा कमाल अपने नाम किया था. उनके 19 साल बाद अब कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस कारनामे को दोहरा सका है. 

उस्मान ख्वाजा

6/7

|

उस्मान ख्वाजा का बल्ला भारत के सामने उनके घर में खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फ्लॉप रहा था. जिसके बाद तमाम ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने ख्वाजा को संन्यास लेने की सलाह दे डाली थी.लेकिन 38 साल के ख्वाजा ने दोहरा शतक जड़कर आलोचकों को कारारा जवाब दिया. 
 

स्टीव स्मिथ

7/7

|

उस्मान ख्वाजा हालांकि दोहरा शतक जड़ने के बाद भी आउट नहीं हुए और खबर लिखे जाने तक वह 232 रन बनाकर खेल रहे थे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी टेस्ट क्रिकेट करियर का 35वां शतक जड़ा और 141 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में तीन विकेट पर 547 रन का विशाल स्कोर बना लिया था.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp