ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज शतक उड़ाकर रचा इतिहास, बनाया विश्व कीर्तिमान, रिकॉर्ड्स की बारिश, 14 साल की उम्र में बाबर जैसे सूरमाओं को पछाड़ा
वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में धमाल जारी है. इंडिया अंडर 19 टीम के साथ खेल रहे इस बल्लेबाज ने चौथे यूथ वनडे में शतक उड़ा दिया. उन्होंने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ 143 रन की पारी खेली. वैभव ने 78 गेंद में 13 चौकों व 10 छक्कों से तूफानी अंदाज में रन बनाए.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में धमाल जारी है. इंडिया अंडर 19 टीम के साथ खेल रहे इस बल्लेबाज ने चौथे यूथ वनडे में शतक उड़ा दिया. उन्होंने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ 143 रन की पारी खेली. वैभव ने 78 गेंद में 13 चौकों व 10 छक्कों से तूफानी अंदाज में रन बनाए और कीर्तिमान की झड़ी लगा दी. उन्होंने इस पारी से कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.

2/7
|
वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंद में शतक लगाया. इसके जरिए वह यूथ वनडे में सबसे तेज सैकड़ा लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम को पछाड़ा. उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंद में शतक लगाया था. पाकिस्तान के ही कासिम अकरम ने 63, तमीम इकबाल ने 68 और राज बावा ने 69 गेंद में अंडर 19 क्रिकेट में शतक लगा रखे हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 100 दिन की उम्र में शतक लगाया. इससे वे सबसे कम उम्र में यूथ वनडे में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. वैभव ने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो को पछाड़ा. उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ 14 साल 241 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. पाकिस्तान के बाबर आजम ने दो बार ऐसा किया था. उन्होंने 15 साल 48 दिन और 15 साल 92 दिन की उम्र में शतक लगाए थे.

4/7
|
वैभव सूर्यवंशी भारत की ओर से भी सबसे कम उम्र में यूथ वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सरफराज खान को पीछे छोड़ा. उन्होंने 2013 में 15 साल और 338 दिन की उम्र में यह किया था. वैभव ने 183.33 की स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली. यह अंडर 19 क्रिकेट में वनडे में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाली शतकीय पारी रही.

5/7
|
वैभव सूर्यवंशी ने 143 रन की पारी में 10 छक्के लगाए. यह यूथ वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक रहे. उन्होंने पाकिस्तान के शाहजेब खान की बराबरी की. रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल के नाम है जिन्होंने 12 छक्के लगा रखे हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही क्रेग सिमंस 11 छक्कों के साथ आते हैं.

6/7
|
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज के चार मैचों में 27 छक्के लगा दिए. अंडर 19 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड भारत के उन्मुक्त चंद के नाम है. उन्होंने 21 पारियों में 38 छक्के लगाए थे. वैभव के पास इसे भी अपने नाम करने का सुनहरा मौका रहेगा.

7/7
|
वैभव सूर्यवंशी के नाम अब अंडर 19 क्रिकेट में वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंद में सैकड़ा उड़ा दिया था. उन्होंने आईपीएल 2025 में अपने पहले ही सीजन में शतक लगाया था जो भारतीयों में सबसे तेज रहा.
ADVERTISEMENT
