रणजी: गेंदबाजों की ऐसी धुनाई नहीं देखी, 2 दिन में बने 769 रन, 17 साल के बल्लेबाज ने जड़े 266 रन

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो काफी रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं लेकिन बेहद कम बार ऐसा होता है जब कोई टीम पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो काफी रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं लेकिन बेहद कम बार ऐसा होता है जब कोई टीम पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दे. रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) सीजन के इकलौते प्री कवार्टर फाइनल (Pre-Quarter Final) के पहले दो दिन के भीतर कुछ ऐसा ही हुआ जहां बल्लेबाजों की चांदी दिखी. लेकिन दूसरे छोर से गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई जिसका नतीजा ये रहा कि, मजबूत झारखंड (Jharkhand) की टीम ने अपने से बेहद कमजोर नागालैंड (Nagaland) के खिलाफ दो दिन के अंदर ही पहली पारी में 769 रन ठोक दिए. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है जहां झारखंड की टीम नागालैंड पर पूरी तरह हावी है. झारखंड के लिए कुमार कुशाग्र ने दोहरा शतक जमाया, जबकि विराट सिंह और शाहबाज नदीम ने शतक ठोके


कुशाग्र का कमाल

झारखंड ने मुकाबले के दूसरे दिन पहली पारी में नौ विकेट पर 769 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 17 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र नगालैंड की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए 269 गेंद में 37 चौकों और दो छक्कों की मदद से 266 रन की पारी खेली. झारखंड की टीम आज पांच विकेट पर 402 रन जबकि कुशाग्र 112 रन से आगे खेलने उतरे थे. यह कुशाग्र के करियर का पहला प्रथम श्रेणी शतक है.


अंडर 19 टीम का रह चुके हैं हिस्सा

दक्षिण अफ्रीका के 2020 दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे कुशाग्र ने इम्लिवाती लेम्तुर पर चौके के साथ 213 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने भी 223 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की बदौलत करियर की सर्वश्रेष्ठ 123 रन की पारी खेली. कुशाग्र और नदीम ने सातवें विकेट के लिए 166 रन जोड़े. इससे पहले कल के नाबाद बल्लेबाज अनुकूल रॉय 59 रन बनाकर आउट हुए. ख्रिवित्सो केन्से ने कुशाग्र और सुशांत मिश्रा (00) को चार गेंद के भीतर आउट करके नगालैंड को कुछ राहत दिलाई.


कुशाग्र के आउट होने के बाद नदीम ने 11वें नंबर के खिलाड़ी राहुल शुक्ला (नाबाद 29) के साथ मिलकर अपना दूसरा शतक पूरा किया. नगालैंड की ओर से लेम्तुर और केन्से की स्पिन जोड़ी ने तीन-तीन विकेट चटकाए. लेकिन इन गेंदबाजों की धुनाई भी काफी ज्यादा हुई. नागालैंड की तरफ से रोंगसेन जोनाथन सबसे महंगे रहे और उन्हें सबसे ज्यादा 174 रन पड़े, जबकि इम्लिवाती लेम्तुर ने अपने खाते में कुल 161 रन जोड़े. इसके बाद ख्रिवित्सो केन्से भी नहीं बचे और झारखंड के बल्लेबाजों ने इस गेंदबाज की गेंदों पर भी 138 रन ठोक डाले.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share