नई दिल्ली। उत्तराखंड के स्पिनर मयंक मिश्रा (Mayank Mishra) ने कमाल कर दिया है. राजस्थान (Rajasthan) की टीम को 129 रनों पर रोकने के पीछे इस स्पिनर का बड़ा हाथ है. मयंक ने पहले पारी में कमाल की फिरकी गेंदबाजी की जहां इस गेंदबाज ने अकेले दम पर 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. बीसीसीआई (BCCI) भी इस स्पिनर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर डाला है. 23.2 ओवरों में, मिश्रा ने नौ मेडन फेंके, जिसमें केवल 44 रन दिए और इस दौरान 7 विकेट लिए. वहीं बड़ौदा (Baroda) और चंड़ीगढ़ (Chandigarh) के बीच हुए मुकाबले में अंडर-19 स्टार हरनूर सिंह ने धमाकेदर डेब्यू किया. अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के ओपनर रहे हरनूर ने चंडीगढ़ की ओर से अपना डेब्यू किया, लेकिन शतक के करीब आकर चूक गए.
ADVERTISEMENT
मयंक के नाम 7 विकेट
उत्तराखंड और राजस्थान के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मयंक मिश्रा ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. उनकी शानदार पारी की बदौलत उत्तराखंड की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. रणजी मुकाबले में उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की टीम 129 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह उत्तराखंड की टीम को 203 रनों की लीड मिल गई है. जिसमें उत्तराखंड के मयंक मिश्रा का शानदार योगदान रहा. वह अपनी गेंदबाजी से राजस्थान के खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान मयंक ने 7 विकेट झटके.
शतक से चूके हरनूर
बड़ौदा और चंडीगढ़ के बीच हुए मुकाबले में 19 साल के हरनूर सिंह ने कमाल कर दिया. हरनूर हाल ही में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में सुर्खियों में आए थे. भारतीय टीम के ओपनर रहे हरनूर ने चंडीगढ़ की ओर से अपना डेब्यू किया, लेकिन शतक के करीब आकर चूक गए. पहली पारी में सिर्फ 168 रन बनाने वाली चंडीगढ़ की टीम ने मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 234 रन बना लिए. इसमें हरनूर की पारी का बड़ा योगदान रहा. हरनूर ने चंडीगढ़ के लिए ओपनिंग की ओर अपने सलामी जोड़ीदार अर्सलान खान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए ही 164 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. हरनूर ने अपनी पारी में 151 गेंदों में 86 रन बनाए.
पारी और 301 रनों से हारा मेघालय
मध्य प्रदेश ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी के एलीट ग्रुप ए मुकाबले के तीसरे दिन मेघालय को पारी और 301 रन से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक अपनी झोली में डाले. इससे मध्य प्रदेश ग्रुप ए तालिका में 13 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि केरल छह अंक से दूसरे स्थान पर है. मध्य प्रदेश ने पहले मैच में गुजरात को हराया था. मेघालय को महज 61 रन के स्कोर पर समेटने के बाद मध्य प्रदेश ने पहली पारी छह विकेट पर 499 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की जिसमें फॉर्म में चल रहे शुभम शर्मा और रघुवंशी के शतकों का अहम योगदान रहा. फिर मध्य प्रदेश ने अनुभव अग्रवाल के पांच विकेट, कुमार कार्तिकेय के तीन और गौरव यादव के दो विकेट से मेघालय को दूसरी पारी में 137 रन पर समेटकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलायी.
मेघालय ने दूसरी पारी सुबह बिना विकेट गंवाये 16 रन से शुरू की थी. उसके लिये कप्तान पुनीत बिष्ट ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये. उनके अलावा चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. मध्य प्रदेश के गौरव यादव ने मेघालय की पहली पारी में पांच विकेट झटककर उसे 61 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी थी जिससे उन्होंने मैच में कुल सात विकेट हासिल किये. अनुभव अग्रवाल ने मैच में छह विकेट प्राप्त किये.
विष्णु ने जड़ा शतक
ग्रुप के एक अन्य मैच में गुजरात के पहली पारी में 388 रन के जवाब में केरल ने विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद (113 गेंद, 15 चौके, एक छक्का) के शतक से पहली पारी में 439 रन बनाये. इस तरह केरल ने पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. स्टंप तक गुजरात ने पांच विकेट गंवाकर 128 रन बना लिये हैं जिससे उसकी कुल बढ़त 77 रन की है.
इशांत का खराब प्रदर्शन
इशांत शर्मा ने अपने पहले स्पैल में एक विकेट झटका लेकिन नौ ओवर में कहीं भी दमदार नहीं दिखे जिससे नजीम सिद्दिकी और कुमार सूरज के शतकों से झारखंड ने दिल्ली को ग्रुप एच रणजी ट्राफी मैच से बाहर करने की कगार पर पहुंचा दिया. झारखंड ने तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 288 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 315 रन की कर ली और उसने तीन अंक लगभग निश्चित कर लिये हैं. टीम शायद अंतिम दिन एक घंटे और बल्लेबाजी करेगी ताकि दिल्ली का महज पांच घंटे में लक्ष्य का पीछा करने का कोई भी मौका खत्म हो जाये.
अगर दिल्ली को एक अंक मिलता है तो वे केवल थ्योरी के हिसाब से ही बने रहेंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में बोनस अंक सहित सात अंक भी उसे तमिलनाडु को पछाड़ने के लिये काफी नहीं होंगे. सुबह के सत्र में जोंटी सिद्धू (79) बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम का पांचवां शिकार बने और दिल्ली की टीम 224 रन पर सिमट गयी जिससे झारखंड केा 27 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली. दिन के पहले सत्र में दिल्ली ने अच्छी वापसी की और झारखंड के 67 रन पर चार विकेट झटक लिये जिसमें नवदीप सैनी और इशांत ने शुरूआती स्पैल में अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन सिद्धिकी (110 रन, 177 गेंद, 13 चौके) और सूरज ( नाबाद 129 रन, 17 चौके और तीन छक्के) ने जब अच्छी साझेदारी बनाना शुरू किया तो दूसरे सत्र में दिल्ली के गेंदबाजों का असर कम होने लगा. नदीम की तुलना में बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा गेंदबाजी में सपाट दिखे. इशांत ने फिर दो और छोटे स्पैल डाले लेकिन वह लय में नहीं दिखे. वहीं टीम के आफ स्पिनर ललित यादव और नीतिश राणा भी रंग में नहीं दिखे.
छत्तीसगढ़ के कप्तान का कमाल
वहीं एक अन्य मैच में तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी नौ विकेट पर 470 रन पर घोषित करने के बाद छत्तीसगढ़ के स्टंप तक 257 रन पर आठ विकेट झटक लिये थे.छत्तीसगढ़ को फॉलोऑन से बचने के लिये अब भी 64 रन की दरकार है. उसके लिये कप्तान हरप्रीत भाटिया ने नाबाद 145 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. अंतिम दिन तमिलनाडु अगर जीत जाता है तो उसे पूरे छह अंक मिल जायेंगे और वह झारखंड के खिलाफ मैच से पहले नौ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच जायेगा. छत्तीसगढ़ ने पहला मैच जीता था जिससे उसे इस मैच को बचाने की जरूरत है जिससे वह सात अंक से शीर्ष पर रहेगा.
जम्मू को मिला बड़ा लक्ष्य
कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 508 रन का लक्ष्य देने के बाद शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 190 रन पर चार विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कर्नाटक को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए छह विकेट की जरूरत है जबकि जम्मू कश्मीर को और 318 रन बनाने होंगे. स्टंप्स के समय कप्तान इयान देव सिंह चौहान 65 और अब्दुल समद 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. कर्नाटक के लिए पहली पारी में छह विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी पारी में भी कमरान इकबाल का विकेट लेकर जम्मू कश्मीर को पहला झटका दिया. श्रेयस गोपाल ने इसके बाद दो और विकेट झटक कर जम्मू कश्मीर का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन कर दिया. इसके बाद फजल राशिद (65) और इयान सिंह चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला.
राशिद के पवेलियन लौटने के बाद इयान सिंह और समद ने 63 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया. इससे पहले कर्नाटक ने दो विकेट पर 128 रन से आगे खेलते हुए 29 ओवर के खेल में और 170 रन जोड़ कर तीन विकेट पर 298 रन पर पारी घोषित कर दी. पहली पारी में 175 रन बनाने वाले करुण नायर दूसरी पारी में 71 रन पर नाबाद रहे जबकि कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ ने 72 गेंद में नाबाद 72 रन का योगदान दिया.
अरिंदम का धमाल
ग्रुप के एक अन्य मैच में रेलवे ने पुडुचेरी के 342 रन के जवाब में पहली पारी में नौ विकेट पर 525 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. रेलवे के अरिंदम घोष (100) ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली जबकि मोहम्मद सैफ 99 रन पर आउट होकर शतक से चूक गये. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 276 गेंद में 146 रन की साझेदारी की.
यूपी ने असम को दी मात
यश दयाल (37 रन पर चार विकेट) और अंकित राजपूत (56 रन पर चार विकेट) की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच सामर्थ्य सिंह की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप जी के मैच में तीसरी दिन शनिवार को असम को छह विकेट से हराकर छह अंक हासिल किये. पहली पारी में नौ रन की बढ़त हासिल करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने असम की दूसरी पारी को महज 120 रन पर समेट कर जीत के लिए मिले 112 रन के लक्ष्य को 38.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पहली पारी में 265 रन बनाने वाले असम ने तीसरे दिन के खेल में दूसरी पारी की शुरुआत एक विकेट पर पांच रन से आगे से खेलना शुरू किया लेकिन सलामी बल्लेबाज ऋषभ दास (73) के अलावा कोई भी बल्लेबाज उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका. असम के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सके और पूरी टीम 44.3 ओवर में 120 रन पर आउट हो गयी.
जीत के लिए 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय उत्तर प्रदेश की शुरुआत भी खराब रही और सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये. लेकिन पहली पारी में 70 रन बनाने वाले सामर्थ ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. उत्तर प्रदेश के लिए प्रियम गर्ग ने 20 और रिंकू सिंह ने नाबाद 22 रन बनाये. ग्रुप के एक अन्य मैच में सुलतानपुर में महाराष्ट्र की टीम विदर्भ के पांच विकेट पर 569 रन पर पारी घोषित के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 276 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. महाराष्ट्र की टीम 63 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन नौशाद शेख (103) ने शतकीय पारी खेलने के साथ कप्तान अंकित बावने (92) के साथ चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया. विदर्भ के बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवते ने 64 रन देकर पांच विकेट लिये.
ADVERTISEMENT