नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 35 रन देकर छह विकेट के साथ दमदार प्रदर्शन से कर्नाटक को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन जम्मू कश्मीर को पहली पारी में महज 93 रन पर समेटकर स्टंप तक कुल बढ़त 337 रन की कर ली. हाल में भारत (Team India) की वनडे टीम में खेलने वाले कृष्णा (Prasidh Krishna) ने जम्मू कश्मीर के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम महज 29.5 ओवर में सिमट गई.
ADVERTISEMENT
करूण नायर ने जड़े 175 रन
इससे पहले कर्नाटक ने सुबह आठ विकेट पर 268 रन से आगे खेलना शुरू किया. करूण नायर ने अपनी 152 रन की पारी को 175 रन तक पहुंचाया और कर्नाटक की पहली पारी 302 रन पर सिमट गई. जवाब में जम्मू कश्मीर ने कामरान इकबाल (35) और जतिन वाधवान (25) की बदौलत अच्छी शुरूआत की लेकिन कृष्णा के शानदार स्पैल ने कमाल कर दिया. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम के पहले सात में से छह विकेट अपने नाम किए. कर्नाटक ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 128 रन बना लिए थे.
दिल्ली का जारी संघर्ष
युवा बल्लेबाज जोंटी सिद्धू की 78 रन की नाबाद पारी के बाद भी दिल्ली की टीम पर झारखंड के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है. झारखंड के पहली पारी में 251 रन के जवाब में दिल्ली की टीम शुक्रवार को गुवाहाटी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 223 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. टीम अब भी पहली पारी में 28 रन पीछे है. तमिलनाडु के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले जोंटी ने अब तक 176 गेंद की पारी में 78 रन बनाये है. उन्होंने इस दौरान छह चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने आठवें विकेट के लिए विकार मिश्रा (117 गेंद में 21 रन) के साथ 77 रन की साझेदारी कर दिल्ली को मुश्किल परिस्थितियों से काफी हद तक बाहर निकाला. इस साझेदारी को बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर शाहबाज नदीम ने विकास को एलबीडबल्यू करके तोड़ा जिसके बाद अंपायरों ने दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी.
संकट में मुंबई
गोवा ने दूसरे दिन मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 164 रन की बढ़त से तीन अंक सुनिश्चित कर दिए. मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ फिर अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके. वह 47 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 44 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए जिससे टीम ने स्टंप तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए थे. सौराष्ट्र के खिलाफ तीन अंक हासिल करने वाली मुंबई को इस मैच में पूरे अंक हासिल करने के लिए तीसरे दिन बड़ा स्कोर बनाना होगा. पहली पारी में 163 रन बनाने वाली मुंबई के खिलाफ गोवा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एकनाथ केरकर (71) और तेज गेंदबाज लक्ष्य गर्ग (59) के बीच आठवें विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी से पहली पारी में 327 रन बनाए. मुंबई के बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 107 रन देकर छह विकेट झटके.
शुभम और रघुवंशी ने जड़ा शतक
शुभम शर्मा की स्ट्रोक्स से भरी 111 रन और अक्षत रघुवंशी की 100 रन की पारी से मध्य प्रदेश शुक्रवार को एलीट ग्रुप ए मुकाबले के दूसरे दिन मेघालय के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया. मेघालय को महज 61 रन के स्कोर पर समेटने के बाद मध्य प्रदेश ने पहली पारी छह विकेट पर 499 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की जिसमें फॉर्म में चल रहे शुभम शर्मा और रघुवंशी के शतकों का अहम योगदान रहा. शुभम शर्मा ने 169 गेंद की पारी के दौरान 15 चौके लगाये. रघुवंशी ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जमाया. रघुवंशी के आउट होने के बाद मध्य प्रदेश ने पारी घोषित कर दी. मेघालय ने स्टंप तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाये 16 रन बना लिए थे.
मजबूत स्थिति में आंध्र प्रदेश
पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान रिकी भुई के 149 रन और करण शिंदे के 96 रन की बदौलत आंध्र प्रदेश ने एलीट ग्रुप ई मैच के दूसरे दिन सेना के खिलाफ पहली पारी में 389 रन बनाए. आंध्र ने सुबह तीन विकेट पर 277 रन से खेलना शुरू किया. भुई और शिंदे की बदौलत टीम 337 रन के स्कोर तक पहुंच गई. शिंदे शतक से महज चार रन से चूक गए और ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग का शिकार बने. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 218 रन की भागीदारी निभाई. बाकी अन्य बल्लेबाज कोई उपयोगी योगदान नहीं कर सके. चार विकेट पर 350 रन के स्कोर से टीम 389 रन पर सिमट गई. नारंग ने 56 रन देकर छह विकेट चटकाए. सेना ने स्टंप तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए. हालांकि उसने अंशुल गुटा (14) और राहुल सिंह (09) के विकेट जल्दी गंवा दिए.
हिमांशु राणा ने जड़ा शतक
कप्तान हिमांशु राणा की नाबाद शतकीय पारी और यशु शर्मा (नाबाद 69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 139 रन की अटूट साझेदारी के दम पर हरियाणा ने पंजाब के 444 रन के जवाब में ग्रुप एफ के मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट तीन विकेट पर 204 रन बना लिए. टीम के पिछले मुकाबले में त्रिपुरा के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ने वाले राणा ने आज 177 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी में 16 चौके जड़े. हरियाणा की टीम हालांकि पंजाब से अब भी 240 रन पीछे है और अभी दो दिनों का खेल बचा हुआ है.
श्रीकांत मुंधे ने जड़ा करियर का पहला दोहरा
अनुभवी ऑल राउंडर श्रीकांत मुंधे के पहले दोहरे शतक की बदौलत नगालैंड ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच में दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में पांच विकेट पर 413 रन बना लिए. अरूणाचल की टीम पहली पारी में 216 रन में सिमट गई थी जिससे नगालैंड ने पहली पारी की बढ़त हासिल कर ली है और 197 रन की बढ़त बनाए है. मुंधे ने 302 गेंद में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 207 रन की पारी खेली जबकि चेतन बिष्ट 107 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अन्य मैच
अन्य मैचों में बिहार ने नौ विकेट पर 431 रन पर पारी घोषित कर दी थी जिसके जवाब में सिक्किम की टीम तीन विकेट पर 138 रन बना चुकी है. स्टंप तक सिक्किम के लियान खान 65 और क्रांति कुमार 56 रन बनाकर खेल रहे थे. पहली पारी में 197 रन बनाने वाली मणिपुर ने मिजोरम को 49.5 ओवर में 127 रन पर समेटकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली थी. उत्तर प्रदेश ने असम के खिलाफ पहली पारी में मामूली नौ रन की बढ़त हासिल की. असम के पहली पारी में 265 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने समर्थ सिंह (70 रन) और ध्रुव जुरेल (55 रन) के अर्धशतकों से 274 रन बनाए. असम ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवा दिया और स्टंप तक उसका स्कोर पांच रन था. वहीं हेत पटेल (185) और करण पटेल (120) के शतकों से पहली पारी में बनाये गए गुजरात के 388 रन के जवाब में केरल ने स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 277 रन बना लिए. हालांकि केरल अब भी पहली पारी के आधार पर 111 रन से पिछड़ रही है. तमिलनाडु ने पहली पारी में 470 (नौ विकेट पर पारी घोषित) रन बनाने के बाद छत्तीसगढ़ की आधी टीम को 105 रन पर पवेलियन भेजकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. बाबा अपराजित ने 166 और शाहरुख खान ने 69 रन बनाकर तमिलनाडु को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
ADVERTISEMENT










