नई दिल्ली। भारतीय घरेलू क्रिकेट में दो साल बाद जैसे ही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की वापसी हुई. भारत के एक से बढ़कर एक युवा बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से कहर बरपाना शुरू कर डाला. रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 के पहले दिन जहां 11 बल्लेबाजों ने शतक जमाया. वहीं जम्मू एंड कश्मीर की टीम से खेलने वाले अब्दुल समद (Abdul Samad) ने बल्ले से तबाही मचा डाली. उन्होंने 68 गेंदों में रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा और इस मामले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रिकॉर्ड तोड़ने से रह गए. आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस खिलाडी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. जिसके बाद समद ने 19 चौकों और दो छक्कों से 103 रनों की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
समद ने रचा इतिहास
दरअसल, चेन्नई में खेल जा रहे एलीट ग्रुप सी के अपने पहले मैच में पुडुचेरी के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर के बल्लेबाजों ने हल्ला बोल डाला. इसका आलम यह रहा कि पहली पारी में 343 रन बनाने वाली पुडुचेरी के खिलाफ जम्मू ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 8 विकेट के नुकसान पर 400 रनों का विशाल स्कोर बना लिया था. जिसमें जम्मू की तरफ से अब्दुल समद ने पुडुचेरी के गेंदबाजों पर हमला किया और चौके-छक्कों की बारिश कर डाली. समद ने अपनी पारी के दौरान 68 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ डाला.
सबसे तेज पंत
रणजी ट्रॉफी इतिहास के सबसे तेज शतक की बात करें तो भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम है. जिन्होंने 48 गेंदों पर रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक 2016 में झारखंड के खिलाफ जड़ डाला था. पंत ने इस पारी में 67 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 8 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के जड़े थे.
रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट :-
- ऋषभ पंत 48 बॉल बनाम झारखंड 2016
- अब्दुल समद 68 बॉल बनाम पुडुचेरी 2022*
- नमन ओझा 69 बॉल बनाम कर्नाटक 2015
- एकलव्य द्विवेदी 72 बॉल बनाम रेलवे 2015
- ऋषभ पंत 82 बॉल बनाम झारखंड 2016
ADVERTISEMENT










