नई दिल्ली। एलीट ग्रुप (Elite Group) में शीर्ष पर रहने वाली सात टीमों, बंगाल, मुंबई, कर्नाटक, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने रविवार को लीग चरण के समाप्त होने के बाद सीधे रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) क्वार्टरफाइनल (Quarterfinal) के लिये क्वालीफाई किया है.आठ एलीट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमों में सबसे कम अंक जुटाने वाली झारखंड का सामना यहां 12 मार्च को एकमात्र प्री क्वार्टरफाइनल में प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली नगालैंड से होगा. ग्रुप ई में पहले स्थान पर रहने वाली उत्तराखंड और झारखंड (ग्रुप एच) के 12-12 अंक थे. लेकिन 1.424 के बेहतर रन रेट से उत्तराखंड की टीम ने सीधे क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया. क्वार्टरफाइनल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाद जून में खेले जायेंगे.
ADVERTISEMENT
जून में होगा दूसरा चरण
रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण जून में खेला जाएगा. इसमें कुल 58 मैच होंगे. इस दौरान 38 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी. पहला चरण पूरा होने के बाद हर टीम ने 3-3 मैच खेले हैं. प्लेट ग्रुप में नागालैंड ने 19 पॉइंट्स के साथ टेबल टॉप किया है जबकि एलीट ग्रुप H में झारखंड ने 12 पॉइंट्स के साथ टॉप किया है. उत्तर प्रदेश ने एलीट ग्रुप जी में टॉप किया है जहां टीम के कुल 13 पॉइंट्स हैं जबकि पंजाब ने एलीट ग्रुप एफ में टॉप किया है. उत्तराखंड ने यहां 12 पॉइंट्स हासिल किए हैं जबकि मुंबई को एलीट ग्रुप डी में 16 पॉइंट्स मिले हैं और टीम ने टॉप किया है.
गनी के नाम सबसे ज्यादा रन
वहीं एलीट ग्रुप सी कर्नाटक ने 16 पॉइंट्स के साथ टॉप किया है. जबकि एलीट ग्रुप बी में बंगाल ने 18 पॉइंट्स के साथ टॉप किया है. मध्यप्रदेश ने यहां एलीट ग्रुप ए में 14 पॉइंट्स के साथ टॉप किया है. पहले चरण के बाद सकीबुल गनी टूर्नामेंट में 601 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 पारियों में ये कारनामा किया है. जबकि दूसरी नंबर पर 4 पारियों में 551 रन बनाने वाले सरफराज खान हैं. गेंदबाजी की बात करें तो शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 29 विकेट अपने नाम किए हैं.
बता दें कि साल 2022 के रणजी ट्रॉफी की शुरुआत यहां जनवरी के महीने से होने वाली थी लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के कारण इसे बाद के लिए शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने ये फैसला किया कि टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा.
ADVERTISEMENT










