नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान में कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं. जिनका इस खेल के प्रति जज्बा देखते ही बनता है. भारतीय क्रिकेट में जिस तरह पिता के निधन के अगले दिन ही मैदान पर बल्ला लेकर विराट कोहली उतर गए थे. ठीक उसी तरह ऋषभ पंत ने भी पिता के निधन के तुरंत बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की थी. इसी कड़ी में बड़ौदा के विष्णु सोलंकी का नाम भी जुड़ गया है. विष्णु कुछ दिन पहले ही पिता बने थे और उनकी बेटी हुई थी. हालांकि कुछ स्वास्थ्य कारणों के चलते उसका निधन हो गया और पूरा परिवार इस सदमे से अस्त-व्यस्त हो गया था. ऐसे में इस सदमे को किनारे रखकर विष्णु ने तुरंत बड़ौदा की टीम में वापसी करते हुए मजबूत जज्बे के साथ दमदार शतक जड़ डाला. उनकी इस दर्द से भरी पारी देखकर बड़ौदा क्रिकेट संघ के सीईओ शिशिर हत्तंगडी का दिल पसीज गया और उन्होंने विष्णु को रीयल हीरो का दर्जा दिया है.
ADVERTISEMENT
विष्णु ने खेली 103 रन की पारी
रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी में बड़ौदा का सामना चंडीगढ़ से जारी है. इस मैच में बड़ौदा के लिए पहली पारी में खेलते हुए विष्णु सोलंकी ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 161 गेंदों में 12 चौके की मदद से 103 रणजी की शतकीय पारी खेल डाली. जिसको देखकर बड़ौदा क्रिकेट संघ के सीईओ से रहा नहीं गया और उन्होंने इस खिलाड़ी की आप-बीती शेयर करते हुए उन्हें क्रिकेट जगत का रीयल हीरो बता डाला.
प्रेरणादायक कहानी
बड़ौदा क्रिकेट संघ के सीईओ शिशिर हत्तंगडी ने कहा, "विष्णु सोलंकी ने कुछ दिन पहले अपनी नवजात (जन्म ली हुई) बेटी को खो दिया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए लेकिन अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापस आए और शतक बनाया. वास्तव में यह एक प्रेरणादायक कहानी है. खेल के लिए प्रतिबद्ध हर युवा के लिए एक प्रेरणा. हम सभी शोक जानते हैं. विशेष रूप से उस तरह का शोक जब आपका नवजात बच्चा नहीं रहता. मेरे लिए मामला सिर्फ शतक लगाने का नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना ही उसके लिए बहत बड़ी बात है."
युवा ले सकते हैं सीख
उन्होंने आगे कहा, "यह अपने आप में एक कहानी है. यह न केवल क्रिकेट के नजरिए से बल्कि वास्तविक जीवन के नजरिए से भी प्रेरणादायक है. इस युवा लड़के से बहुत कुछ सीखा जा सकता है जो खेल खेलने के लिए वापस आया है. मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं होगा कि वह मेरे लिए वास्तविक जीवन की प्रेरणा हैं. मुझे लगता है कि भविष्य के क्रिकेटर इससे सीख ले सकते हैं और इसका अनुकरण करने की कोशिश कर सकते हैं. वह मेरे लिए रीयल हीरो हैं."
मैच में बड़ौदा ने कसा शिकंजा
वहीं मैच की बात करें विष्णु के शतक की बदौलत बड़ौदा ने पहली पारी में चंडीगढ़ के खिलाफ 7 विकेट पर 368 रन बना लिए हैं. जिसके चलते उसने चंडीगढ़ को पहली पारी में 168 रन पर ऑल आउट करने के बाद 230 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस तरह मैच में बड़ौदा ने चंडीगढ़ के खिलाफ शिकंजा कस लिया है.
ADVERTISEMENT









