Ranji Trophy : कोहली के युवा साथी ने जड़ा दमदार शतक, IPL नीलामी में मिली थी 7.75 करोड़ रकम

नई दिल्ली। भारतीय सरजमीं पर घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारतीय सरजमीं पर घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जारी है. जिसमें कभी विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में खेलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के युवा सितारे देवदत्त पडिक्कल ने अपने करियर का पहला फर्स्ट क्लास शतक जड़ डाला है. हालांकि पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के शतक से कोहली की टीम आरसीबी को राहत नहीं मिली होगी क्योंकि अब यह धाकड़ बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा है. पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में कर्नाटक (KARNATAKA) के लिए खेलते हुए नाबाद 161 रनों की पारी खेली और इस दौरान अपने करियर का पहला रणजी शतक भी लगाया. 


कर्नाटक की खराब रही शुरुआत 

गौरतलब है कि चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ग्राउंड में पुड्डुचेरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कर्नाटक के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पडिक्कल ने शानदार खेल दिखाया. पडिक्कल ने अन्य सलामी बल्लेबाज आर समर्थ के साथ पहले विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी निभाई. तभी समर्थ 11 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद करुण नायर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और वह भी 6 रन ही बना सके. हालांकि तभी तीसरे विकेट के लिए पडिक्कल ने सिद्धार्थ के साथ मिलकर 357 गेंदों में 223 रनों की विशाल साझेदारी निभाई. जिससे कर्नाटक शुरुआती झटकों से उबर सका. 


161 रन पर नाबाद रहें पडिक्कल 

तीसरे विकेट की साझेदारी के दौरान पडिक्कल ने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और दिन के अंत तक वह नाबाद रहें. पडिक्कल ने 277 गेंदों पर 161 रन बनाये और इस दौरान 20 चौके तो दो छक्के जड़े. वहीं पडिक्कल का सिद्धार्थ ने बखूबी साथ निभाया और वह 168 गेंदों में 85 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पडिक्कल ने मनीष पांडेय (21 रन नाबाद) के साथ पारी को आगे बढाया और कर्नाटक ने पहले दिन के अंत तक तीन विकेट पर 293 रन बनाकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 


राजस्थान ने पडिक्कल पर बरसाए करोड़ों 

वहीं, पडिक्कल की बात करें तो आईपीएल 20220 के मेगा ऑक्शन में कोहली की टीम से पिछले दो सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी पर राजस्थान रॉयल्स ने सात करोड़ 75 लाख रुपये लुटा कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. जिसके चलते कोहली के बल्लेबाज का शतक देखकर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने राहत की सांस ली होगी. जबकि आरसीबी द्वारा पडिक्कल को पहले रिटेन न करना और उसके बाद नीलामी में भी न खरीद पाना अखर रहा होगा. पडिक्कल ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2020 में की थी और इस सीजन में आरसीबी के लिए 15 मैच में 473 रन जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 411 रन बनाथे. 









    यह न्यूज़ भी देखें

    Share