नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के एलीट ग्रुप ए (Elite Group A) में मेघालय (Meghalya) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीच हुए मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने तो वहीं कई टूटे. डोमेस्टिक टूर्नामेंट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस बीच मेघालय की टीम ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मध्य प्रदेश के खिलाफ मेघालय की टीम शुरुआत से ही कमजोर नजर आ रही थी जहां पहले 10 ओवरों में ही ये साबित हो गया कि, मध्य प्रदेश ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी. मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने यहां घातक गेंदबाजी की और मेघालय की पूरी टीम को 61 रन पर समेट दिया. मध्य प्रदेश की तरफ से जिस गेंदबाज ने अपनी गेंदों से आग उगला वो गौरव यादव (Gaurav Yadav) थे.
ADVERTISEMENT
5 बल्लेबाज हुए 0 पर आउट
मेघालय की तरफ से खेलने आए वालाम किंशी और किशन लिंगदोह ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. मध्य प्रदेश के गेंदबाज गौरव यादव शुरुआत से ही यहां मेघालय के बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा रहे थे और लगातार विकेट ले रहे थे. गौरव का अगला शिकार चिराग खुराना बने जिन्हें 0 पर ही वापस जाना पड़ा. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन वानलामबोक नोंगख्ला ने बनाए. इसके बाद गौरव यादव ने अगले तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जिसमें कप्तान पुनीत बिष्ट का भी नाम शामिल है. द्वारका रवि तेजा और किलको मारक ने 8-8 रन बनाए तो वहीं आर्यन बोरा ने 7. इसके बाद अगले दो बल्लेबाज भी 0 का शिकार हो गए. यानी की मेघालय की टीम की तरफ से एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं निकला जो 19 रन के ऊपर बना पाया हो. मेघालय के लिए यहां सबसे शर्मनाक बात ये रही कि, टीम की तरफ से 5 ऐसे बल्लेबाज थे जो शून्य पर पवेलियन लौट गए.
आधी टीम पर भारी पड़ा ये गेंदबाज
मध्य प्रदेश की तरफ से जिस एक गेंदबाज ने मेघालय के बल्लेबाजों को धूल चटाई वो गौरव यादव थे. गौरव ने यहां 10 ओवरों में 5 मेडन फेंक और 11 रन देकर 1.10 की इकॉनमी रेट से कुल 5 विकेट अपने नाम किए. यानी की गौरव ने आधी टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर पवेलियन भेज दिया. इसके अलावा कुमार कार्तिकेय को 2, अनुभव अग्रवाल को 1 और ईश्वर पांडे को 1 विकेट मिला. मेघायल की टीम ने यहां कुल 35.4 ओवरों तक बल्लेबाजी की लेकिन बिना किसी साझेदारी और एक भी बल्लेबाज के दमदार प्रदर्शन न कर पाने के कारण पूरी टीम यहां 61 पर पवेलियन लौट गई.
ADVERTISEMENT










