क्रिकेट के मैदान में कई तरह के रन आउट देखने को मिलते हैं. कभी बल्लेबाज एक छोर से दूसरे छोर तक नहीं पहुंच पाते, तो कभी दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आ जाते हैं. लेकिन इस बार क्रिकेट के मैदान में पानी पीने के चक्कर में एक बल्लेबाज रन आउट हो गया. ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि टेस्ट टीम इंडिया के अक्सर हिस्सा रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन हैं. रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उनके साथ ऐसा धोखा हुआ कि वह ड्रिंक्स यानी पानी पीने के चक्कर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिससे सभी हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT
अभिमन्यु कैसे जाल में फंसे ?
दरअसल, रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में बंगाल और सर्विसेस के बीच मुकाबला चल रहा था. इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन 81 रन बनाकर सेट नजर आ रहे थे. तभी पारी के 41वें ओवर में आदित्य कुमार की फुल लेंथ गेंद पर सुदीप ने गेंदबाज की तरफ शॉट खेला. नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े अभिमन्यु ईश्वरन को लगा कि ओवर समाप्त हो गया है, और अंपायर ने ओवर समाप्त का इशारा कर दिया है. अभिमन्यु क्रीज से बाहर निकले, तभी गेंद बॉल गेंदबाज के हाथ से होते हुए स्टंप्स पर जा लगी, और फील्डिंग टीम ने रन आउट की अपील कर दी.
थर्ड अंपायर ने किया फैसला
मैदानी अंपायर असमंजस में थे, इसलिए फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद आदित्य कुमार के फॉलो-थ्रू के दौरान उनकी अंगुलियों को टच करते हुए नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स से जा टकराई. इस दौरान अभिमन्यु क्रीज से बाहर थे, इसलिए उन्हें रन आउट करार दे दिया गया. इस तरह अभिमन्यु ईश्वरन अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 28वां शतक बनाने से चूक गए.
कितने रन रेड बॉल क्रिकेट में बना चुके हैं अभिमन्यु ?
अभिमन्यु ईश्वरन की बात करें तो साल 2022 में जब बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी, तब रोहित शर्मा के इंजर्ड होने पर उन्हें मौका दिया गया था. इसके बाद से वे समय-समय पर टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में रहे, लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला. अभिमन्यु अभी तक 109 फर्स्ट क्लास मैचों में 8136 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में दो अहम बदलाव
मैच फिक्सिंग या रणनीति, पाकिस्तान पर लगा स्कॉटलैंड का खेल बिगाड़ने का बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT










