IPL 2025 में बेंच पर बैठने वाले अर्जुन तेंदुलकर कमबैक के लिए तैयार, अब इस टीम के लिए दिखाएंगे जलवा

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 सीजन में पूरी तरह बेंच पर बैठे थे. लेकिन अब वो डोमेस्टिक खेलने जा रहे हैं. अर्जुन गोवा के लिए रणजी खेलेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान अर्जुन तेंदुलकर

Story Highlights:

अर्जुन तेंदुलकर रणजी खेलने जा रहे हैं

आईपीएल में अर्जुन पूरा सीजन बेंच पर बैठे थे

अर्जुन तेंदुलकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. उनका चयन गोवा की रणजी टीम में हुआ है. वो साल 2025-26 सीजन में हिस्सा लेंगे. अर्जुन गोवा के लिए अब रेगुलर खेलते हैं. ऐसे में अपनी टीम के साल 2025 का पहला सीनियर टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं. अर्जुन को साल 2025 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में देखा गया था लेकिन वो बेंच पर ही बैठे थे. 

इशान-पृथ्वी के लिए 'अग्निपरीक्षा', 5 खिलाड़ी जिनका भविष्य इस सीजन पर निर्भर

2024 में खेला था आखिरी मैच

अर्जुन ने साल 2024 नवंबर में आखिरी मैच खेला था. इस दौरान उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लिया था. अर्जुन दिसंबर 2024 में लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2024-25 सीजन में गोवा के लिए कुल तीन टी20 खेले थे. 

साल 2022-23 से पहले गोवा में हुए शिफ्ट

अर्जुन ने साल 2022-23 सीजन से पहले ही अपना बेस गोवा के लिए शिफ्ट कर लिया था. ऐसे में अब अर्जुन इस टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. 26 साल के इस खिलाड़ी ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट लिए हैं और 532 रन बनाए हैं. अर्जुन ने अपने रणजी करियर की शुरुआत राजस्थान के खिलाफ शतक के साथ की थी.

लिस्ट ए करियर

अर्जुन के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने छोटे फॉर्मेट में 25 विकेट लिए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अर्जुन ने 5 मैच खेले हैं. साल 2021 से वो मुंबई के साथ हैं. लेकिन 2021, 2022 और 2025 में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा.

गोवा का रणजी शेड्यूल

साल 2024-25 सीजन में गोवा की टीम प्लेट ग्रुप में थी. लेकिन अब टीम एलीट में है. गोवा को पहला मैच चंडीगढ़ के खिलाफ 15 अक्टूबर को खेलना है. इसके बाद टीम कर्नाटक, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, महाराष्ट्र और केरल के खिलाफ खेलेगी. 

रणजी के लिए गोवा की टीम:

दीपराज गावकर (कप्तान), ललित यादव (उप-कप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, मंथन खुटकर, दर्शन मिशाल, मोहित रेडकर, समर दुबाशी, हेरंब परब, विकास सिंह, विशेश प्रभुदेसाई, ईशान गडेकर, कश्यप बखले, राजशेखर हरिकांत, अर्जुन तेंदुलकर, अभिनव तेजराना.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share