दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को एक चलती कार में जोरदार धमाका हो गया. ऐसे में लाल किले से अरुण जेटली स्टेडियम बस कुछ किलोमीटर ही दूर है. इस मैदान पर रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है जो दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच हो रहा है. मैच का आखिरी दिन खेला जाना बाकी है. ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई है. DDCA के सेक्रेटरी अशोक शर्मा ने पीटीआई को बताया कि वे दिल्ली पुलिस से बात करके स्टेडियम के बाहर एक्स्ट्रा फोर्स मंगवाएंगे.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पूरी तरह फिट नहीं है? गंभीर ने दिया जवाब
सोमवार शाम हुआ ब्लास्ट
बता दें कि शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में ब्लास्ट हुआ. कई गाड़ियां जल गईं, कम से कम 8-10 लोग मारे गए और 20-24 लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है, वहीं टेरर अटैक की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है. फिलहाल दिल्ली हाई अलर्ट पर है, आसपास के राज्यों में भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
DDCA ने एक्स्ट्रा सुरक्षा मांगी
अशोक शर्मा ने कहा कि, " अरुण जेटली स्टेडियम के पास दिल्ली और जम्मू-कश्मीर मैच के आखिरी दिन सिक्योरिटी बढ़ानी पड़ेगी. मैं दिल्ली पुलिस से संपर्क करके बाहर एक्स्ट्रा फोर्स लगवाऊंगा." मैच चल रहा है, प्लेयर्स और फैंस की सेफ्टी सबसे ऊपर है.
दिल्ली हार की ओर
बता दें कि, दिल्ली की टीम के लिए इस सीजन की पहली जीत की उम्मीद पर पानी फिर गया. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सोमवार को दिल्ली की पूरी टीम दूसरे पारी पूरी तरह बैकफुट पर चली गई. आयुष बडोनी (72) और आयुष दोसेजा ने 107 रन की पार्टनरशिप की, सब ठीक लग रहा था. लेकिन विवरांत शर्मा ने कमाल का रनिंग कैच लेकर बडोनी को आउट कर दिया. इसके बाद तेजी से विकेट गिरने लगे. 35 रनों पर टीम के 6 विकेट हो चुके थे लेकिन अंत में दिल्ली की पूरी टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई.
जम्मू-कश्मीर के स्पिनरों ने मचाया धमाल
जम्मू-कश्मीर के स्पिनर वंशज शर्मा ने 6/68 और साहिल लोट्रा ने 3/73 लेकर 9 विकेट बांटे और टीम को कंट्रोल में ला दिया. 179 रन का टारगेट चेज करते हुए जम्मू-कश्मीर स्टंप्स तक 55/2 पर पहुंच गई. अब बस 124 रन दूर है. अगर जीते तो दिल्ली पर उनकी रणजी में पहली जीत होगी.
गौतम गंभीर ने विराट- रोहित पर कसा तंज? वनडे सीरीज गंवाने के बाद दिया बड़ा बयान
ADVERTISEMENT










