Ranji Trophy: देवदत्त पडिक्कल बने कप्तान, मयंक हटे, केएल राहुल शामिल तो नायर-मनोहर बाहर, कर्नाटक स्क्वॉड में बड़े बदलाव

कर्नाटक का रणजी ट्रॉफी 2026 के नॉकआउट में जाना अभी अधरझूल में है. टीम को आगे जाने के लिए पंजाब के खिलाफ 29 जनवरी से होने वाले मुकाबले को जीतना होगा. इससे पहले स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

देवदत्त पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. (Photo: Instagram)

Story Highlights:

कर्नाटक अभी ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर है.

करुण नायर चोट की वजह से आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में नहीं खेलेंगे.

रणजी ट्रॉफी 2026 के आगामी राउंड के लिए कर्नाटक स्क्वॉड में भारी फेरबदल हुआ है. मयंक अग्रवाल कप्तानी से हट गए हैं और देवदत्त पडिक्कल को कमान दी गई है. करुण नायर इस मैच से बाहर हो गए हैं तो अभिनव मनोहर की छुट्टी कर दी गई. वहीं भारतीय टीम के लिए खेलने वाले केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. कर्नाटक का अगला मैच पंजाब के साथ है जो 29 जनवरी से मोहाली में खेला जाना है.

तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ आख‍िरी दो टी20 मैचों से भी बाहर

राहुल के आने से कर्नाटक की बैटिंग मजबूत होगी और वे करुण के नहीं होने की भरपाई करेंगे. इस अनुभवी खिलाड़ी को चोट की वजह से सातवें राउंड के मुकाबले से बाहर रहना होगा. वे इस सीजन कर्नाटक के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने छह मैच में 87.71 की औसत से 614 रन बनाए हैं.

मनोहर-मयंक के नहीं आए रन

 

मनोहर को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा. वे पांच मैच में 231 रन ही बना सके. मयंक भी कप्तानी के बोझ तले दबे नज़र आए. उन्होंने छह मैच में 298 रन बनाए. कृष्णा के आने से पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट में मजबूती मिलेगी. वे विद्याधर पाटिल, विदवत कवरप्पा के साथ मिलकर टीम की बॉलिंग का जिम्मा उठाएंगे.

कर्नाटक के लिए करो या मरो का मुकाबला

 

कर्नाटक और पंजाब के बीच ग्रुप बी का यह मुकाबला नॉक आउट में जाने के लिहाज से अहम रहने वाला है. पंजाब आगे जाने की रेस से बाहर है लेकिन वह कर्नाटक का खेल बिगाड़ सकता है. ग्रुप बी से अभी कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के पास क्वार्टर फाइनल में जाने का मौका है. महाराष्ट्र ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड में मध्य प्रदेश का सामना करेगी तो सौराष्ट्र को चंडीगढ़ से खेलना है. कर्नाटक को पिछले राउंड में मध्य प्रदेश के सामने 217 रन से शिकस्त मिली थी. 

कर्नाटक रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड

 

देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केवी अनीश, केएल राहुल, आर स्मरण, श्रेयस गोपाल, कृतिक कृष्णा, एम वेंकटेश, विद्याधर पाटिल, विदवत कवरप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी, केएल श्रीजीत, ध्रुव प्रभाकर.

पराग को टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में मिलेगी जगह! ऐसे खुल सकता है दरवाजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share