ध्रुव जुरेल का कमाल, विदर्भ के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, लेकिन ऐसा करने से सिर्फ 4 रन से चूक गए

ध्रुव जुरेल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. रणजी में उन्होंने कमाल कर दिया और 96 रन बनाए. इस दौरान वो 4 रन से अपने शतक से चूक गए. यूपी की टीम 237 रन पर ढेर हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते ध्रुव जुरेल (photo: getty)

Story Highlights:

ध्रुव जुरेल ने कमाल कर दिया

जुरेल ने रणजी में 96 रन ठोके

उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में विदर्भ के खिलाफ पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 122 गेंदों पर 96 रन बनाए. ये मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. ध्रुव ने पूरी कोशिश की, लेकिन वो अपने छठे फर्स्ट क्लास शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए. अच्छी पारी खेलने के बावजूद आखिरी में ये थोड़ा निराशाजनक रहा.

दिल्ली की क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों पर नाबालिग से छेड़छाड़ का लगा आरोप

क्या हुआ मैच में

ध्रुव की पारी ने उत्तर प्रदेश को शुरुआती झटकों से उबारा. टीम शुरुआत में मुश्किल में थी. 47 के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे. नंबर 5 पर आए ध्रुव ने सिद्धार्थ यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े.  लेकिन उसके बाद सिद्धार्थ और शिवम शर्मा जल्दी आउट हो गए. टीम 93/5 और फिर 109/6 पर पहुंच गई.  

ध्रुव और शिवम मावी की साझेदारी ने टीम को बचाया  

एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन ध्रुव ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने सातवें विकेट के लिए शिवम मावी के साथ 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.  इस जोड़ी ने 109/6 से स्कोर को 201/7 तक पहुंचाया. टीम का स्कोर काफी बेहतर हो गया.   लेकिन 63वें ओवर में ध्रुव आउट हो गए, जब वो निचले क्रम के बल्लेबाजों को साथ लेकर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे.  यूपी की टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 237 रन पर ढेर हो गई. वहीं विदर्भ ने बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं.

ध्रुव का घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म

ध्रुव जुरेल के लिए ये इस सीजन का उनका पहला रणजी मैच था.   फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये उनका 33वां मैच है. अब तक 49 पारियों में 2,271 रन बना चुके हैं. इसमें उनकी औसत 55 से ज्यादा है.  इस पारी के साथ उन्होंने अपना 14वां फर्स्ट क्लास अर्धशतक लगाया.  उनके फर्स्ट क्लास रनों में से 459 रन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए आए हैं. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कमाल किया था. इस बैटर ने 558 रन बनाए जिसमें उनकी औसत 93.00 और स्ट्राइक रेट 122.90 की रही.

क्या स्टीव स्मिथ भविष्य में टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे, रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share