7000 से ज्यादा रन, 500 के करीब विकेट फिर भी टीम इंडिया में कभी नहीं मिली जगह, कमेंट्री कर रहे पूर्व सेलेक्टर्स हो गए हैरान

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे जलज सक्सेना जब 15 अक्टूबर को बैटिंग के लिए आए तब कमेंट्री में चेतन शर्मा और सलिल अंकोला मौजूद थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

jalaj saxena

Story Highlights:

जलज सक्सेना को कभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.

जलज सक्सेना भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से हैं.

जलज सक्सेना महाराष्ट्र से पहले मध्य प्रदेश और केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड के दौरान केरल और महाराष्ट्र के मुकाबले में कमेंट्री के दौरान एक ऐसा मौका आया जिसने भारतीय क्रिकेट की विडंबना बयां की. जब महाराष्ट्र की तरफ से जलज सक्सेना बैटिंग करने उतरे तो सलिल अंकोला और चेतन शर्मा कमेंट्री कर रहे थे. इन दोनों ने महाराष्ट्र के बल्लेबाज के आंकड़े देखे और हैरानी जताई कि उन्हें कभी भारतीय टीम में नहीं चुना गया. इसके बाद दोनों ने ही माना कि उन्होंने भी कमेंट्री करते हुए जलज सक्सेना का सेलेक्शन नहीं किया. ऐसे में उन पर भी अंगुलियां उठी होंगी.

टीम इंडिया से 18 महीने से बाहर, अब ठोका रणजी ट्रॉफी 2025-26 का पहला शतक

जलज चौथे ही भारतीय हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन और 400 से ऊपर विकेट हैं. लेकिन वह कभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनें. उनसे पहले ऐसा कपिल देव, मदन लाल और रवींद्र जडेजा ने किया. इन तीनों की ही गिनती भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में होती है.

जलज का सेलेक्शन नहीं होने पर क्या बोले चेतन शर्मा और सलिल अंकोला

 

जब जलज बैटिंग के लिए आए तो उनके करियर के आंकड़े दिखाए गए. इन्हें देखकर अंकोला ने कहा कि बहुत हैरानी की बात है कि वह कभी भारत के लिए नहीं खेले. चेतन ने इस पर जवाब दिया, 'सलिल आपने वेरी सरप्राइजिंग शब्द का इस्तेमाल किया लेकिन मैं आपको बता दूं कि हम दोनों पूर्व चयनकर्ता हैं.' सलिल ने भी तपाक से जवाब दिया और बोले, 'और आप चेयरमैन थे.' इसके बाद दोनों हंस दिए.

चेतन ने आखिर में कहा, 'अंगुलियां निश्चित रूप से हमारी तरफ भी उठी होंगी.'

चेतन शर्मा-सलिल अंकोला कब से कब तक रहे सेलेक्टर

 

चेतन शर्मा और सलिल अंकोला दोनों ही 2020 से 2024 के बीच भारतीय टीम की सेलेक्शन कमिटी में थे. इस दौरान जलज ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन जारी रखा लेकिन उनका कभी चयन नहीं हुआ.

जलज सक्सेना के नाम रणजी में 6000 प्लस रन और 400 से ऊपर विकेट

 

जलज ने 2005 में मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और तब से रणजी ट्रॉफी में उनसे ज्यादा विकेट किसी ने नहीं लिए. पिछले सीजन के दौरान वह पहले क्रिकेटर बने थे जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 6000 रन बनाने के साथ ही 400 विकेट लिए. जलज मध्य प्रदेश के लिए खेलने के बाद केरल के लिए खेले थे और अब महाराष्ट्र का हिस्सा हैं.

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर कहर बरपाया, हैट्रिक से चूके

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share