सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, टीम इंडिया से बाहर चल रहे बैटर ने रणजी में ठोक दिए बैक-टू-बैक शतक, मचाया तूफान

हनुमा विहारी ने पहले बंगाल और अब असम के खिलाफ बैक टू बैक शतक ठोक दिया. इस बैटर के कमाल से त्रिपुरा ने पहली पारी में 600 से ज्यादा रन बना लिए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

हनुमा विहारी ने शतक ठोक दिया है

विहारी ने बैक टू बैक शतक ठोका है

टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार भारतीय बैटर हनुमा विहारी ने रणजी में कमाल का प्रदर्शन किया है और अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. त्रिपुरा के लिए रणजी में खेलते हुए इस बैटर ने असम के खिलाफ शतक ठोक दिया. अगरताला के महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज स्टेडियम में उन्होंने ये कमाल किया.

'बुमराह से भी ज्यादा मूल्यवान है,' पूर्व भारतीय बैटर ने इस गेंदबाज की तारीफ की

विहारी का शतक

हनुमा विहारी ने इससे पहले बंगाल के खिलाफ पहली पारी में 141 रन ठोके थे. ऐसे में विहारी ने एक और शतक लगाया और इस बार उन्होंने असम के खिलाफ कमाल किया. विहारी ने इस दौरान अहम स्ट्रोक्स खेले. इस बैटर ने 215 गेंदों पर 143 रन बनाए. इसमें उन्होंने 17 चौके और एक छक्का लगाया. इसका नतीजा ये रहा कि स्टम्प्स तक टीम का स्कोर 4 विकेट पर 316 रन था.

त्रिपुरा ने 602 रन पर घोषित की पारी

बता दें कि हनुमा विहारी 156 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 18 चौके और 2 छक्का लगाए. इसके अलावा विजय शंकर ने भी 150 रन बनाए. इस तरह त्रिपुरा ने 7 विकेट गंवा 602 रन ठोके. असम की टीम के 4 विकेट 66 रन पर ही गिर गए. असम की टीम मुश्किल में नजर आ रही है.

टीम इंडिया में वापसी पर नजर

बता दें कि विहारी टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं. इस बैटर ने भारत के लिए कुल 16 टेस्ट खेले हैं जहां उन्होंने 839 रन ठोके हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के दौरान विहारी ने आर अश्विन के साथ मिलकर 40 ओवरों तक बल्लेबाजी की थी और सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराया था. इस ड्रॉप की बदौलत सीरीज 1-1 पर आ गई थी और अंत में भारत ने गाबा टेस्ट जीत सीरीज अपने नाम कर ली थी.

मुंबई के लिए मुशीर का शतक

बता दें कि रणजी ट्रॉफी के राउंड 4 में एक और बैटर ने कमाल किया. हम यहां सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की बात कर रहे हैं. इस बैटर ने भी शतक ठोक दिया. मुंबई का मुकाबला हिमाचल के साथ चल रहा है. मुंबई की टीम के 3 विकेट 35 रन पर गिर गए थे. लेकिन मुशीर के शतक की बदौलत मुंबई ने 5 विकेट गंवा 289 रन बना लिए.

ऑस्ट्रेलिया जाते ही पहला मैच हारी वर्ल्ड चैंपियन जेमिमा, WBBL में नहीं चला बल्ला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share