रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड के बेटे सिद्धेश लाड ने रणजी ट्रॉफी में तबाही मचा रखी है. कभी क्रिकेट छोड़ने का मनाने वाले सिद्धेश ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उन्होंने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MCA ग्राउंड पर दिल्ली के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन मुंबई के कप्तान ने रूसी मोदी और सचिन तेंदुलकर के एक पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. लाड ने 170 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाकर इस सीजन का अपना पांचवां शतक लगाया.
ADVERTISEMENT
T20I वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के आखिरी मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
इसके साथ ही वह रणजी ट्रॉफी के एक ही एडिशन में पांच शतक लगाने वाले मुंबई के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 33 साल के लाड ने अब सात मैचों में 105.14 की औसत से 736 रन बनाए हैं और वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. यह उनका लगातार चौथा शतक भी है.
रिटायरमेंट का मन
लाड की फॉर्म का समय बहुत अहम है, क्योंकि यह ऐसे समय में आया है जब उन्होंने खेल से दूर होने के बारे में सोचा था. 2022-23 सीजन गोवा के लिए खेलने के बाद मुंबई लौटने के बाद लाड ने 2024-25 सीजन के दौरान माना कि प्रेरणा की कमी के कारण उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में सोचा था. हालांकि वह सीजन उनके लिए मुंबई के टॉप रन-स्कोरर के तौर पर खत्म हुआ, जिसमें उन्होंने सात मैचों में 60.20 की औसत से 602 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे.
रिटायरमेंट लेने से रोका
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अब बचपन में रोहित शर्मा को कोचिंग देने वाले सिद्धेश के पिता दिनेश लाड ने बताया कि पिछले साल सीजन शुरू होने से पहले उनका बेटा खेल छोड़ने के करीब आ गया था, लेकिन परिवार ने उसे समझा-बुझाकर उस फैसले से रोक लिया. दिनेश लाड के अनुसार उनका बेटा थोड़ा निराश था और क्रिकेट छोड़ना चाहता था और सिद्धेश को यकीन नहीं था कि भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा. हालांकि इसके बाद सिद्धेश को उनकी मां और उनके पिता ने समझाया कि उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह क्रिकेट की वजह से है और उन्हें लगता है कि उन्हें खेलते रहना चाहिए. काफी समझाने के बाद सिद्धेश इस सीजन में खेल को जारी रखने के लिए सहमत हुए थे.
अजिंक्य नाइक की भविष्यवाणी
दिनेश लाड ने खुलासा किया कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजिंक्य नाइक ने भी उनके बेटे को बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने सिद्धेश को खेलते रहने के लिए भी मोटिवेट किया. अजिंक्य ने दिनेश से कहा था कि सिद्धेश इस सीजन में छह सेंचुरी मारेंगे और जब सिद्धेश ने 5वां शतक लगाया तो नाइक ने उन्हें मैसेज करके कहा अपनी बात याद दिलाई.
ADVERTISEMENT










