Ranji Trophy: इशान किशन की कप्तानी पारी, टीम इंडिया से अनदेखी के बीच ठोका 9वां फर्स्ट क्लास शतक, मुश्किल में फंसी टीम को बचाया

इशान किशन ने झारखंड की कप्तानी करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में शतक लगाया. उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर कमाल की पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ishan Kishan

ईशान किशन दलीप ट्रॉफी में पहले मैच से हुए बाहर (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

इशान किशन का लगभग डेढ़ साल से भारतीय टीम से बाहर हैं.

इशान किशन ने रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के पहले दिन नाबाद 125 रन बनाए.

इशान किशन ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में जोरदार आगाज किया है. उन्होंने झारखंड की कप्तानी करते हुए शतक लगाया. इशान किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ कोएंबटूर में खेले जा रहे पहले राउंड के पहले दिन नाबाद 125 रन की पारी खेली. वह अभी तक 183 गेंद खेल चुके हैं और 14 चौके व दो छक्के उड़ा चुके हैं. उन्होंने यह पारी पांचवें नंबर पर आकर खेली. इससे झारखंड की टीम छह विकेट पर 157 के स्कोर से 307 तक पहुंच गई.

टीम इंडिया से 18 महीने से बाहर, अब ठोका रणजी ट्रॉफी 2025-26 का पहला शतक

किशन ने नौवां फर्स्ट क्लास शतक 142 गेंद में पूरा किया. वे जब मैदान पर आए तब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन था जो जल्द ही पांच पर 133 और छह विकेट पर 157 रन हो गया. इसके बाद किशन ने आठवें नंबर पर आए साहिल राज के साथ मिलकर 150 रन की अटूट साझेदारी की. इससे झारखंड 300 के पार हो गया जबकि एक समय 200 तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था. साहिल छह चौकों व दो छक्कों से 64 रन बनाकर नाबाद हैं.

चोट की वजह से इशान किशन नहीं बन पाए थे ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट

 

भारत की सभी फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे किशन ने रणजी ट्रॉफी के आगाज में ही शतक लगाते हुए वापसी की तरफ कदम बढ़ाए हैं. वे हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के करीब थे. ऋषभ पंत के चोटिल होने पर उन्हें जगह मिलने वाली थी लेकिन चोट की वजह से वह शामिल नहीं हो सके. उन्हें ई-बाइक चलाते हुए पैर में चोट लगी थी. तब नारायण जगदीशन को चुना गया था.

इशान किशन का कैसा है इंटरनेशनल करियर

 

किशन इससे पहले ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेले थे. इस मुकाबले में वह एक और 35 रन बना सके थे. इससे पहले इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में उन्होंने नॉटिंघमशर के लिए 77 और 87 रन की पारियां खेली थी. वह 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने अभी तक दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशल खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में एक अर्धशतक, वनडे में एक शतक व 7 फिफ्टी और टी20 इंटरनेशनल में छह अर्धशतक हैं.

शमी ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को लताड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share