भारतीय टेस्ट टीम से हाल ही में बाहर किए गए करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में धूम मचा रखी है. उन्होंने पांच मैचों में ही 602 रन ठोक दिए. करुण नायर इससे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. कर्नाटक के लिए खेलते हुए करुण नायर के बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक आ चुके हैं. उनके जबरदस्त खेल का फायदा कर्नाटक को भी मिला है. यह टीम पांच राउंड के बाद दो जीत और तीन ड्रॉ के साथ 21 अंक लेकर ग्रुप बी में सबसे ऊपर है. अब ग्रुप स्टेज पर दो मैच होने हैं जो जनवरी 2026 में होने हैं और पूरी संभावना है कि कर्नाटक की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया की खास प्रैक्टिस, बुलाया दोनों हाथ से बॉलिंग करने वाला खिलाड़ी
करुण ने पिछले साल भी रणजी ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया था. तब उन्होंने विदर्भ की ओर से खेलते हुए नौ मैच में 863 रन बनाए थे. इस खेल से विदर्भ को रणजी ट्रॉफी जीतने में मदद मिली थी. साथ ही करुण को सात साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था. वहां करुण को चार टेस्ट खिलाए गए जिनमें उन्होंने 25.62 की औसत से 205 रन बनाए. 57 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. इस दौरान उन्हें नंबर तीन के साथ ही मिडिल ऑर्डर में भी खिलाया गया.
करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के बाद किया गया बाहर
करुण को इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. घरेलू धरती पर वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया. अब देखना होगा कि रणजी ट्रॉफी के नए सीजन में फिर से जबरदस्त प्रदर्शन के बाद क्या करुण फिर से टीम इंडिया में जगह बनाते हैं. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद अब अगले साल श्रीलंका का दौरा करना है और फिर न्यूजीलैंड जाना है.
कैसा है करुण नायर का टेस्ट रिकॉर्ड
करुण के नाम अभी तक 10 टेस्ट हैं जिनमें 41.35 की औसत से 570 रन उनके नाम हैं. एक शतक जिसमें नाबाद 303 रन की पारी खेली थी और एक अर्धशतक बनाया है. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू किया था. दो वनडे भी भारत के लिए उन्होंने खेले जिनमें 46 रन बनाए हैं.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने बढ़ाई बॉलिंग की धार, इस धाकड़ गेंदबाज को किया शामिल
ADVERTISEMENT










