तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड के पहले दिन कमाल किया. बंगाल की ओर से खेलते हुए उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 37 रन देकर तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने ये तीनों विकेट एक ही ओवर में लिए. इस दौरान वह हैट्रिक से चूक गए. मोहम्मद शमी ने चार गेंद में तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए उत्तराखंड को 213 पर समेट दिया. उनका यह प्रदर्शन उस दिन आया जब भारतीय टीम तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई. इसमें मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया से 18 महीने से बाहर, अब ठोका रणजी ट्रॉफी 2025-26 का पहला शतक
शमी ने पहले स्पैल से ही कसी हुई गेंदबाजी की और सात ओवर फेंके जिनमें केवल 16 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उत्तराखंड के बल्लेबाजों को बांधकर रखा. इससे दूसरी तरफ से गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे. इशान पोरेल ने बंगाल को पहली सफलता दिलाई तो सूरज सिंधु जायसवाल ने दो विकेट लिए. इससे उत्तराखंड का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन हो गया.
मोहम्मद शमी ने 4 गेंद में 3 विकेट कैसे लिए
शमी ने इसके बाद अपने 15वें ओवर में तीन विकेट लिए. इसके तहत सबसे पहले जन्मेजय जोशी (5) को बोल्ड किया. अगली ही गेंद पर राजन कुमार को विकेट के पीछे अभिषेक पोरेल के हाथों कैच कराया. देवेंद्र सिंह बोरा ने हैट्रिक बचा ली लेकिन एक गेंद बाद शमी ने उनके स्टंप्स भी बिखेर दिए. इस तरह उत्तराखंड की पारी समाप्त हुई. शमी ने कुल 14.5 ओवर फेंके जिनमें से चार मेडन थे और 37 रन पर तीन विकेट लिए.
मोहम्मद शमी न टेस्ट, वनडे और न टी20 टीम का हिस्सा
शमी फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद उन्हें न तो इंग्लैंड दौरे की भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया, न ही वे वेस्ट इंडीज से टेस्ट सीरीज का हिस्सा बने. वे एशिया कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल नहीं थे.
मोहम्मद शमी ने आखिरी बार कब खेला टेस्ट और टी20
शमी का आखिरी टेस्ट 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने था. वहीं आखिरी टी20 इंटरनेशनल फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे.
Women World Cup 2025: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, इंग्लैंड से मैच धुला
ADVERTISEMENT