Ranji Trophy: चौके-छक्कों की 'सुनामी', पृथ्वी शॉ ने रणजी में ठोका दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक, गेंदबाजों की हुई धुनाई

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है. शॉ ने सिर्फ 141 गेंदों पर ये कमाल किया. अंत में वो 222 रन बनाकर आउट हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

prithvi shaw

Story Highlights:

पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक ठोक दिया है

ये रणजी का दूसरा सबसे तेज है

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से धमाका कर दिया है. इस बैटर ने महाराष्ट्र के लिए पहले शतक ठोका और फिर उसे दोहरे शतक में तब्दील कर दिया. शॉ ने चंडीगढ़ के खिलाफ ये कमाल किया. पहली पारी में शॉ सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस दौरान महाराष्ट्र के पास 104 रन की लीड थी. लेकिन फिर दूसरी पारी में उन्होंने 72 गेंदों पर ये कमाल किया. इस तरह उन्होंने रणजी ट्रॉफी इतिहास का छठा सबसे तेज शतक ठोका. पृथ्वा शॉ हालांकि 156 गेंदों पर 222 रन बनाकर आउट हुए. पारी में उन्होंने 5 छक्के और 29 चौके लगाए. उनका विकेट अर्जुन आजाद ने लिया. 
 

अय्यर की चोट पर BCCI ने दी अपडेट, सिडनी में ही रहेंगे टीम इंडिया के डॉक्‍टर

दूसरा सबसे तेज दोहरा

इसके बाद कुछ समय के भीतर ही उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. शॉ ने सिर्फ 141 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. रवि शास्त्री इस लिस्ट में सबसे आगे हैं जिन्होंने 123 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया है. वहीं 200 से भी कम गेंदों में दोहरा शतक लगाने वाले वो दूसरे बैटर हैं. पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. 

शॉ ने की तूफानी बैटिंग

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने शतक के बाद अगले 80 रन सिर्फ 54 गेंदों पर बना दिए. लंच तक वो 126 गेंदों पर 180 रन बनाकर खेल रहे थे और फिर 141 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. 

डक के साथ की थी शुरुआत

बता दें कि पृथ्वी शॉ पिछले हफ्ते केरल के खिलाफ पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ फिफ्टी ठोकी. शॉ ने 20 महीने बाद शतक का सूखा खत्म किया है. इससे पहले उन्होंने मुंबई के लिए फरवरी 2024 में शतक ठोका था.  शॉ टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. पिछले साल फिटनेस और अनुशासन की दिक्कतों के चलते उन्हें मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. 

सचिन से होती थी तुलना

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था तब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से होती थी. लेकिन 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 खेलते ही उनके करियर ने करवट ले ली. शॉ ने जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था. तब से अब तक वो डोमेस्टिक ही खेल रहे हैं. 

शॉ का करियर

पृथ्वी शॉ के करियर की बात करें तो उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 4556 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 46.02 की रही है. इसमें उनके नाम 13 शतक और 18 अर्धशतक हैं. वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 379 का है. लिस्ट ए मैचों में इस बैटर ने 55.72 की औसत के साथ कुल 3399 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 55.72 और स्ट्राइक रेट 125.74 की रही है. टी20 में इस बैटर ने 151.54 की स्ट्राइक रेट और 25.01 की औसत के साथ कुल 2902 रन बनाए हैं. शॉ पिछले साल आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. शॉ साल 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान भी थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share