Ranji trophy: ये है रणजी ट्रॉफी के सभी 90 चैंपियंस, मुंबई के पास सबसे ज्‍यादा खिताब तो बंगाल ने सबसे ज्‍यादा बार फाइनल गंवाया

Ranji Trophy winner: रणजी ट्रॉफी का सबसे पहला सीजन 1934–35 में खेला गया था, जहां नॉर्दर्न इंडिया को हराकर बॉम्‍बे ने खिताब जीता था.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मुंबई ने सबसे ज्‍यादा बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता

Story Highlights:

मुंबई ने सबसे ज्‍यादा 42 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता.

विदर्भ की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 का 91वां सीज़न 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसमें 32 टीमें भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.  छह टीमें प्लेट चैंपियनशिप के लिए टकराएगी. प्रतियोगिता में कुल 138 मैच खेले जाएंगे.  1934 से खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई है, जिसने सबसे ज्‍यादा 42 बार इस खिताब को जीता. मुंबई के आस पास कोई टीम नहीं है. वहीं इस टूर्नामेंट में इतिहास में बंगाल ऐसी है, जिसने सबसे ज्‍यादा फाइनल गंवाए. बंगाल की टीम दो बार चैंपियन बनी और 13 बार उसने फाइनल गंवाया. बंगाल के बाद सबसे ज्‍यादा फाइनल गंवाने वाली तमिलनाडु है, जिसमें 10 फाइनल गंवाए. 

कोहली के बाद रोहित भी पहुंचे दिल्‍ली, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भरेंगे उड़ान

रणजी ट्रॉफी की पहली विजेता


रणजी ट्रॉफी के 9 दशक के इतिहास की सबसे पहली चैंपियन बॉम्‍बे अब मुंबई है. उसने 1934–35 में नॉर्दर्न इंडिया को हराकर इतिहास का पहला खिताब जीता था. इसके बाद बॉम्‍बे की टीम ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में राज किया. 1958–59 से 1972–73 तक को बॉम्‍बे ने किसी खिताब जीतने का मौका तक नहीं दिया. इस दौरान बॉम्‍बे ने लगातार 15 खिताब जीते थे.  विदर्भ की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. विदर्भ ने 2024–25 में केरल को हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था.

रणजी ट्रॉफी की विजेता की टीम 

विनर सीजन
मुंबई 1934–35, 1935–36, 1941–42, 1944–45, 1948-49, 1951-52 , 1953-54 , 1955-56, 1956-57, 1958-59, 1959-60 , 1960-61, 1961-62 , 1962-63, 1963-64, 1964-65 , 1965-66, 1966-67, 1967-68, 1968-69, 1969-70, 1970-71, 1971-72, 1972-73, 1974-75, 1975-76 , 1976-77, 1980-81, 1983-84, 1984-85, 1993-94, 1994-95, 1996-97, 1999–00, 2002-03, 2003-04, 2006-07, 2008-09, 2009-10, 2012–13, 2015-16 
नवानगर 1936–37
हैदराबाद  1937–38
बंगाल 1938–39, 1989-90
महाराष्ट्र 1939–40, 1940–41
बड़ौदा 1942–43, 1946–47, 1949-50 , 1957-58 , 2000-01
पश्चिमी भारत 1943–44
होल्कर 1945–46, 1947-48, 1950-51, 1952-53
मद्रास 1954-55
कर्नाटक 1973-74, 1977-78, 1982-83, 1995-96 , 1997-98, 1998-99, 2013-14, 2014-15
दिल्ली  1978-79, 1979-80, 1981-82, 1985-86, 1988-89, 1991-92, 2007-08 
हैदराबाद 1986-87
तमिलनाडु 1987-88
हरियाणा 1990-91
पंजाब 1992-93
रेलवे 2001-02, 2004-05
उत्तर प्रदेश 2005-06
राजस्थान 2010-11, 2011-12 
गुजरात 2016-17
विदर्भ 2017-18, 2018-19, 2024-25
सौराष्ट्र 2019–20, 2022–23
मध्य प्रदेश 2021–22

 

रणजी ट्रॉफी के नौ दशक के इतिहास में किस साल नहीं खेला गया था टूर्नामेंट?

रणजी ट्रॉफी 1934–35 से लगातार हर साल हो रही है, मगर इस टूर्नामेंट के सुनहरे इतिहास में एक ऐसा भी वक्‍त आया, जब इसका आयोजन नहीं हो पाया. 2020-21 में रणजी ट्रॉफी को कोविड महामारी के चलते कैंसिल कर दी गई थी. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share