भारत में जारी रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 के अपने चौथे मैच में जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने इतिहास रच दिया. जम्मू कश्मीर की टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी के किसी मैच में राजधानी दिल्ली की टीम को हराया. जम्मू कश्मीर के लिए आकिब नबी ने पांच विकेट तो वंशज शर्मा ने सात विकेट झटके. इसके अलावा कप्तान पारस डोगरा और कामरान इकबाल ने शतक भी ठोके. जिससे जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने दिल्ली को पहली बार रणजी ट्रॉफी में हराकर सात विकेट से जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
आकिब नबी ने पहली पारी में बरपाया कहर
दिल्ली के मैदान में ही होने वाले मुकाबले में उसके लिए पहली पारी में आयुष बडोनी (64), आयुष डोसजा (65) और सुमित माथुर (55) ने फिफ्टी ठोकी. लेकिन आकिब नबी ने पांच विकेट हॉल और वंशज शर्मा ने दो विकेट दिल्ली की पहली पारी को 211 पर समेट दिया. इसके बाद जम्मू के लिए उनके कप्तान पारस डोगरा ने 106 रन की शतकीय पारी खेली तो अब्दुल समद ने भी बल्ले से 85 रन बनाए. जिससे जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 310 का मजबूत टोटल बनाकर पहली पारी में 99 रन की बढ़त बना ली थी.
वंशज शर्मा ने दूसरी पारी मे झटके छह विकेट
दूसरी पारी में जब दिल्ली की टीम फिर से बैटिंग करने आई तो आयुष बडोनी ने सबसे अधिक 72 रन बनाए. लेकिन इस बार वंशज शर्मा ने छह विकेट लेकर दिल्ली की टीम को उबरने नहीं दिया. जिससे उनकी टीम 277 पर सिमट गई.
जम्मू एंड कश्मीर को कितने रन का लक्ष्य मिला ?
जम्मू एंड कश्मीर को चेज करने के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में कामरान इकबाल ने ओपनिंग में आकार 133 रनों की तेज तर्रार 147 गेंदों में पारी खेली. जिसमें 20 चौके तो तीन छक्के लगाए. कामरान की पारी से जम्मू कश्मीर की टीम ने तीन विकेट पर ही 179 रन बनाकर दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के इतिहास की पहली जीत दर्ज की. अब चार मैचों में दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ से 14 अंक लेकर जम्मू की टीम एलीट ग्रुप डी में मुंबई (17 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-
'600-700 रन रोहित ने कभी नहीं बनाए', हिटमैन को लेकर कैफ ने क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT










