रिंकू सिंह भारतीय टी20 टीम में जगह पक्की करने के बाद अब टेस्ट के लिए भी मजबूत दावा पेश कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पांचवें राउंड के मुकाबले में उत्तर प्रदेश अब उनके भरोसे है. तमिलनाडु के 455 रन के जवाब में 149 पर तीन विकेट गंवा चुकी यूपी के लिए एक छोर पर अड़ गए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 98 रन बनाकर नाबाद हैं और अब उनकी टीम केवल 116 रन पीछे हैं. चार विकेट हाथ में हैं. रिंकू सिंह 157 गेंद खेल चुके हैं और नौ चौके व तीन छक्के लगा चुके हैं.
ADVERTISEMENT
शुभमन की जगह लेने के दावेदार की प्रैक्टिस में खुली पोल, गंभीर को देनी पड़ी सलाह
रिंकू ने छठे विकेट के लिए शिवम मावी (54) के साथ 104 रन की साझेदारी की. इससे यूपी की टीम पांच विकेट पर 191 के स्कोर से 295 तक पहुंच गई. मावी ने 62 गेंद खेली और सात चौके व एक छक्का लगाया. रिंकू ने तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर की गेंद पर छक्का लगाते हुए अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले टॉप ऑर्डर में अभिषेक गोस्वामी ने 79, माधव कौशिक ने 21, आर्यन जुयाल ने 43 और कप्तान करण शर्मा ने 11 रन बनाए.
रिंकू सिंह ने आंध्र के खिलाफ उड़ाया था शतक
रिंकू इस रणजी सीजन में दूसरी ही बार यूपी के लिए खेल रहे हैं. पहले राउंड के मुकाबले में आंध्र के खिलाफ खेलने उतरे थे. तब उन्होंने नाबाद 165 रन की पारी खेली थी. इसके दम पर यूपी ने आंध्र के 470 रन के स्कोर को पार कर पहली पारी की बढ़त लेते हुए तीन अंक बटोरे थे. उस मुकाबले में भी यूपी की हालत अच्छी नहीं थी. तब 220 पर छह बल्लेबाज आउट हो चुके थे. रिंकू ने उस स्थिति में निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारियां करते हुए टीम की नैया पार लगाई थी.
रिंकू आंध्र के खिलाफ मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के चलते यूपी रणजी स्क्वॉड से बाहर हो गए थे. इसकी वजह से बीच के तीन राउंड में हिस्सा नहीं ले पाए. यूपी चार राउंड के मैचों के बाद 14 अंक लेकर चौथे पायदान पर है.
रिंकू सिंह का कैसा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड
रिंकू का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है. अभी तक इस फॉर्मेट में उन्होंने 51 मैच में 57.39 की औसत से 3501 रन बनाए हैं. आठ शतक व 22 फिफ्टी उनके बल्ले से आई है. अब वे नौवें फर्स्ट क्लास शतक के मुहाने पर हैं. वे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और ज्यादातर बार पांच या छह नंबर पर ही उतरते हैं.
रॉयल्स के मालिक ने सैमसन को छोड़ने पर खोले राज, बताया क्यों और कैसे किया ट्रेड
ADVERTISEMENT










