सरफराज खान का गोल्डन फॉर्म जारी, 50 दिन के भीतर ठोके 3 शतक, अब रणजी में भी उड़ाई सेंचुरी

सरफराज खान ने 50 दिन के भीतर तीन शतक ठोक दिए हैं. डोमेस्टिक में सरफराज का बल्ला जमकर बोल रहा है. रणजी में अब उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए शतक ठोक दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स के दौरान सरफराज खान (photo: getty)

Story Highlights:

सरफराज खान ने एक और शतक ठोक दिया है

सरफराज का डोमेस्टिक में ये तीसरा शतक है

सरफराज खान का धमाकेदार फॉर्म जारी है. ये बैटर डोमेस्टिक में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सरफराज ने अब रणजी ट्रॉफी में शतक ठोक दिया है. इस बैटर ने मुंबई की ओर से खेलते हुए ये कमाल किया है. सरफराज ने 120 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. इस बैटर ने अपनी 17वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी की है. सरफराज डोमेस्टिक में लगातार रन बना रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया के भीतर मौका नहीं मिल रहा है. 

बाबर, रिजवान और अफरीदी के लाखों रुपये लेकर विदेश भागा पाकिस्तानी बिजनेसमैन

सरफराज के 5000 रन पूरे

सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर  लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 64.3 की रही. अब तक 21वीं सदी में किसी भी बैटर ने इतनी औसत के साथ 5000 रन नहीं बनाए हैं. सरफराज की स्ट्राइक रेट 70 की है. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में इस बैटर ने एक ही सेशन में 86 रन ठोक दिए. बता दें कि स्टम्प्स तक इस बैटर ने 164 गेंदों पर 142 रन बनाकर नाबाद हैं. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के ठोके हैं.

डोमेस्टिक में सरफराज का गर्दा

सरफराज ने 50 दिन के भीतर डोमेस्टिक के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोक दिया है. 2 दिसंबर को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक बनाया था. 31 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शतक लगाया था. वहीं 22 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में भी सरफराज ने शतक अपने नाम किया था. सरफराज को इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने लिया है. 

भारत के लिए नहीं मिल रहे हैं लगातार मौके

सरफराज खान का टीम इंडिया में टेस्ट डेब्यू हो चुका है. अब तक उन्होंने भारत के लिए 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 11 पारियों में 37.10 की औसत से उन्होंने 371 रन बनाए हैं. सरफराज ने एक शतक और तीन फिफ्टी ठोकी है. मुंबई ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवा 332 रन बना लिए हैं. सरफराज के अलावा सिद्धेश लाड ने भी शतक ठोका. इस बैटर ने 179 गेंदों पर 104 रन बनाए. 

TW0 WC से बाहर होकर क्या बांग्लादेश ने कर लिया अपना बेड़ा गर्क, हुआ तगड़ा नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share