टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सरफराज खान का गरजा बल्ला, दोहरा जड़कर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

रणजी ट्रॉफी 2026 में सरफराज खान ने मुंबई के लिए खेलते हुए 219 गेंद में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 227 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने सिद्धेश लाड के साथ चौथे विकेट के लिए 249 रनों की विशाल साझेदारी की और मुंबई को संकट से बाहर निकाला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

sarfaraz khan

सरफराज खान

Story Highlights:

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2026 में 227 रन बनाए

सिद्धेश लाड के साथ चौथे विकेट के लिए 249 रन की साझेदारी

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सरफराज खान का बल्ला घरेलू क्रिकेट में लगातार आग उगल रहा है. सरफराज खान ने मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन का पहला शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. सरफराज ने 219 गेंद में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 227 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के जरिए उन्होंने एक बार फिर बल्ले से चयन समिति को जवाब दिया.

मुंबई को सरफराज ने संकट से बाहर निकाला

हैदराबाद के सामने मुंबई का स्कोर एक समय 82 रन पर 3 विकेट था. तब सरफराज खान नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने सिद्धेश लाड के साथ मिलकर मुंबई की पारी को संभाला. सरफराज और लाड ने चौथे विकेट के लिए 328 गेंद में 249 रन की विशाल साझेदारी की, जिससे मुंबई संकट से बाहर आ गई. लाड ने 179 गेंद में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए, जबकि सरफराज ने शतक के बाद दोहरे शतक की तरफ कदम बढ़ाया.

सरफराज ने जड़ा दोहरा शतक

लाड के आउट होने के बाद सरफराज ने मोर्चा संभाला और 219 गेंद में 19 चौके और 9 छक्कों से 227 रन की बेमिसाल पारी खेली. यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पांचवां दोहरा शतक है. उनकी पारी की मदद से मुंबई ने हैदराबाद के सामने पहली पारी में 8 विकेट पर 523 रन का विशाल स्कोर बना लिया.

सरफराज खान कब से हैं टीम इंडिया से बाहर?

सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए शतक ठोककर शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. उन्होंने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच नवंबर 2024 में खेला था, और अब एक साल से अधिक का समय बीत चुका है.

सरफराज खान को आईपीएल में किसने खरीदा ?

सरफराज खान को आईपीएल 2026 नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा है. इसके चलते वे आईपीएल 2026 सीजन में खेलते नजर आएंगे, और संभावना है कि इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी भी कर सकते हैं. 28 साल के सरफराज ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश की अकड़ अभी भी नहीं हो रही खत्म, अध्यक्ष को ICC से उम्मीद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share