सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़ने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का लिया नाम, बताया कैसे मिली सफलता

Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में धमाकेदार दोहरा शतक जड़ा और इसका श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sarfaraz Khan

सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़ टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. (Photo: PTI)

Story Highlights:

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में 219 गेंदों में 227 रन की पारी खेली

सरफराज ने अपने फ्लिक शॉट्स सुधारने के लिए अजहरुद्दीन के अनुभव का सहारा लिया

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज़ सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में धमाकेदार दोहरा शतक जड़ा. सरफराज ने हैदराबाद के घरेलू मैदान पर उनकी ही टीम के खिलाफ 219 गेंदों में 227 रन की विशाल पारी खेली. इस पारी के बाद सरफराज ने इसका श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को दिया और बताया कि उनकी सलाह ने उन्हें इतनी बड़ी पारी खेलने में कैसे मदद की.

सरफराज खान ने क्यों लिया अजहरुद्दीन का नाम?

सरफराज खान ने हैदराबाद के राजीव गांधी मैदान पर अपने फर्स्ट क्लास करियर का पांचवां दोहरा शतक लगाने के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम लेते हुए कहा,

इस विकेट पर खेलना आसान नहीं था, यहां पर सिर्फ़ अटैकिंग गेम खेलने वाले ही रन बना सकते हैं. डिफेंसिव मोड में रहते हुए आप ज्यादा ब्लॉक डाउन नहीं कर सकते. मैंने अपनी ज़िंदगी में बहुत कम रिवर्स स्विंग खेला है, लेकिन अच्छा लगा कि मैं मैच से एक दिन पहले अजहर सर से मिला. उनसे हुई बातचीत ने बहुत मदद की. अजहर सर से एक से डेढ़ घंटे तक बल्लेबाज़ी पर बातचीत हुई और उन्होंने बताया कि इस मैदान पर रिवर्स स्विंग बहुत तेज़ी से आती है, जिससे मुझे काफी मदद मिली. इसीलिए उन्हें इस 200 रन का क्रेडिट भी जाता है. उन्होंने काफी कुछ सिखाया, जैसे कहां खड़ा होना है और इन-स्विंग कैसे खेलना है.

सरफराज ने आगे कहा,

जब मैं बड़ा हो रहा था, तो मेरे पापा मुझे अपने वीडियो दिखाया करते थे. मैं आज भी अपने फ्लिक शॉट्स को बेहतर बनाने के लिए उनके वीडियो देखता और सीखता रहता हूं. अजहर सर ने मुझे अपने शॉट्स और अनुभव के बारे में बताया, जिससे मुझे बहुत मदद मिली. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले असफलता के डर को लेकर क्यों की बात?

सरफराज खान का करियर

सरफराज खान की बात करें तो साल 2024 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज़ के दौरान शतक जड़ा था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और वह अभी भी वापसी के प्रयास में लगे हुए हैं. सरफराज अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बना चुके हैं और आईपीएल 2026 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे.
 

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता, स्टार ख‍िलाड़ी को लगी गंभीर चोट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share