Ranji Trophy: शुभमन गिल फिर फ्लॉप, जीरो के बाद अब 14 रन पर आउट, दोनों पारियों में एक ही बॉलर के सामने घुटने टेके

Ranji Trophy: शुभमन गिल की पंजाब टीम को सौराष्ट्र ने दो दिन के अंदर ही 194 रन से हरा दिया. गिल दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनका बल्ला नहीं चल पाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल सौराष्ट्र के ख‍िलाफ कुल 14 रन ही बना पाए. ([PC: X)

Story Highlights:

शुभमन गिल सौराष्ट्र के ख‍िलाफ कुल 14 रन ही बना पाए.

पहली पारी में गिल ने जीरो और दूसरी पारी में 14 रन बनाए.

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल की रणजी ट्रॉफी में वापसी यादगार नहीं रही. सौराष्ट्र के खिलाफ पंजाब की दोनों पारियों में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम C में खेले जा रहे मुकाबले में वह पहली पारी में दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए और इसके बाद शुक्रवार को पंजाब की दूसरी पारी में भी उनका बल्ला नहीं चल पाया और वह  32 गेंदों में  14 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों ही बार एक ही गेंदबाज ने उन्हें एक ही तरह से आउट किया.

T20 वर्ल्ड कप से पहले शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया सबसे खतरनाक

पार्थ भुत ने दोनों पारियों में उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. उनकी खौफनाक गेंदबाजी की बदौलत ही सौराष्ट्र ने दूसरे दिन ही 194 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 172 रन ही बना पाई थी, मगर गिल की पंजाब टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई और पहली पारी में 139 रन पर सिमट गई. पार्थ ने पंजाब की पहली पारी में 33 रन पर पांच विकेट लिए थे.

320 रन का लक्ष्य

इसके बाद सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में गलतियों को सुधारा और खराब शुरुआत के बाद सौराष्ट्र ने रवींद्र जडेजा की 46 रन की पारी और प्रेरक मांकड़ की 56 रन की पारी की बदौलत 286 रन बनाए और पंजाब के सामने 320 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में गिल की टीम 125 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 194 रन के बड़े अंतर से मुकाबला गंवा दिया. पंजाब के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 31 रन उदय सहारण ने बनाए.  उनके अलावा कृष भगत ने नॉटआउट 17 रन बनाए. पार्थ ने पंजाब की दूसरी पारी में भी 8 रन पर पांच विकेट लिए. पंजाब की छह मैचों में यह दूसरी हार है. उसने एक मुकाबला जीता और तीन ड्रॉ खेले. जबकि सौराष्ट्र की दूसरी जीत है. उसने चार ड्रॉ मैच खेले. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share